
अंजुमन मिल्लते इस्लामिया संस्थान एडहॉक कमेटी ने पहलगाम के आतंकी हमले की निन्दा की : मारे गये निर्दोष देशवासियों को दी श्रद्धांजलि
![]() |
मुकेश पंडित |
![]() |
---|
चित्तौड़गढ़ । कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की स्थानीय अंजुमन मिल्लते इस्लामिया संस्थान एडहॉक कमेटी ने कड़ी निन्दा करते हुए मारे गये निर्दोष देशवासियों को श्रद्धांजलि दी।
एडहॉक कमेटी के एडवोकेट इनायत अली सैयद, चुनाव प्रभारी सिद्दीक खान, मोहम्मद अहसान अशरफी, हाजी लियाकत अली शोरगर, एडवोकेट सैयद गुलशेर अली, जल संसाधन विभाग के कॉन्ट्रेक्टर फिरोज खान, सहयोगी सदस्य गुलाम रसूल साजीद नागौरी ने दो मिनिट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि कश्मीर के पहलगाम मे आतंकी हमला इंसानियत पर हमला है, हम इसकी घोर निंदा करते है। ऐसे शैतानो क़ो ऐसी सजा मिले कि इनकी नस्ल याद रखे। अल्लाह मरने वाले परिवार क़ो सब्र अता करे।
Latest News
