विज्ञापन

किशनगढ़ से मोहनपुरा रोड निर्माण कार्य को मिली मंजूरी वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी

Admin 01 / Jul / 2025
किशनगढ़ सद्दाम कुरेशी :- *किशनगढ़ से मोहनपुरा रोड निर्माण कार्य को मिली मंजूरी वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी* केंद्रीय *मंत्री भागीरथ चौधरी की अनुशंसा पर क्षेत्रवासियों को मिली सौगात* केंद्रीय *मंत्री भागीरथ चौधरी की अनुशंसा पर लगभग 3.5 करोड़ रु की लागत से होगा निर्माण कार्य* केंद्रीय *मंत्री चौधरी को जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने बताई थी परेशानी वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी* किशनगढ़ *क्षेत्रवासियों मिला सड़क निर्माण का तोहफा* यह *परियोजना क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है* मार्बल *व्यापारियों स्थानीय क्षेत्रवासियों व ग्रामीणो की आवश्यकताओं को समझते हुए मंत्री चौधरी ने इस प्रस्ताव को प्राथमिकता दी और अजमेर विकास प्राधिकरण से इसकी स्वीकृति हेतु अनुशंसा की जिसे शीघ्र स्वीकार किया गया* यह *सड़क न केवल यातायात को सुगम बनाएगी,बल्कि मार्बल व्यवसाय,परिवहन, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच को भी सरल बनाएगी* क्षेत्र *वासियों ने केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी का जताया आभार*

( Connecting with social media platform )
App | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News