
आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार
![]() |
Admin |
![]() |
---|
*किशनगढ़ सद्दाम कुरेशी*
*आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार*
*किशनगढ़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते दो आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा*
*टोडू मोडू की ढाणी रोड स्थित प्रकाश फार्म हाउस पर छापेमारी कर पुलिस ने सुजानगढ़ निवासी योगेश पारीक व कुचामन निवासी महेंद्र मोयल को गिरफ्तार किया*
*मौके से एक लैपटॉप, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, एक मोटरसाइकिल और करीब 8 लाख 5316 रुपए के सट्टे की पर्चियां बरामद की गईं*
*जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और एडिशनल एसपी दीपक कुमार शर्मा, सीओ सिटी आईपीएस अभिषेक के सुपरविजन में थाना प्रभारी भीखाराम काला के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई*
*टीम में कांस्टेबल सीताराम और प्रदीप कुमार का विशेष योगदान रहा*
Latest News
