
निम्बाहेड़ा से चोरी किया गया ट्रेलर बरामद
![]() |
मुकेश पंडित |
![]() |
---|
चित्तौड़गढ़, 29 अप्रैल। आठ दिन पूर्व निम्बाहेडा चितौडगढ फोर लाईन पर लक्ष्मीपुरा मे श्रीबालाजी इन्टरप्राईजेज ट्रांसपोर्ट के सामने से चोरी गए ट्रेलर को सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने भीलवाड़ा जिले से बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि 21 व 22 अप्रैल की रात्रि को निम्बाहेडा चितौडगढ फोर लाईन पर लक्ष्मीपुरा मे श्रीबालाजी इन्टरप्राईजेज ट्रांसपोर्ट के सामने से धनोरा निवासी कृष्णकान्त पुत्र उंकार लाल सुथार के ट्रेलर को कोई अज्ञात बदमाश चुरा कर ले जाने के मामले में सदर निम्बाहेडा पर चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच एएसआई प्रहलाद सिंह के जिम्मे की गई। चोरी किये ट्रेलर की जानकारी कर शीघ्रता से बरामद करने लिए एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी निम्बाहेडा बद्रीलाल के सुपरविजन मे थानाधिकारी सदर निम्बाहेडा संजय शर्मा पु.नि. के निर्देश पर एएसआई प्रहलाद सिंह व कानि. धरमचन्द द्वारा मौके पर पहुंच कार्यवाही करते हुए घटना स्थल के आस पास सीसीटीवी फुटेजो को खंगाला गया एंव ट्रेलर चोरी कर ले जाने वाले सम्भावित मार्ग पर आरोपियों की तलाश की गई। इस दौरान टोल प्लाजा औछडी, जोजरो का खेडा जिला चितौडगढ व दुल्हेपुरा जिला भीलवाडा से रिकार्ड प्राप्त किया गया एंव विडीयो एंव फुटेज को बारकी से देखा गया। मुखबीर की सुचना पर उक्त ट्रेलर को जिला भीलवाडा से बरामद किया गया। ट्रेलर चोरी कर ले जाने वाले अज्ञात बदमाश की तलाश जारी है।
Latest News
