विज्ञापन

मार्बल सिटी में नोटरी पब्लिक एडवोकेट बालकिशन सुनारिया की गिरफ्तारी पर वकीलों का धरना प्रदर्शन जारी

Admin 30 / Apr / 2025
किशनगढ़ सद्दाम कुरेशी *मार्बल सिटी में नोटरी पब्लिक एडवोकेट बालकिशन सुनारिया की गिरफ्तारी पर वकीलों का धरना प्रदर्शन जारी* वही *मामले आया नया मोड़ बडी संख्या में CO ऑफिस पहुचे ग्रामीणों कहा वकील की गिरफ्तारी से न्याय मिलने की जागी उम्मीद* एक और *अधिवक्ता गिरफ्तारी को बता रहे है अन्यायपूर्ण वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने CO कार्यालय पहुंचकर नोटरी पब्लिक वकील सुनारिया पर अन्य मामलों में भी सख्त कार्रवाई की मांग की* ग्रामीण *मदन नाथ ने लगाया आरोप उनकी पत्नी द्वारा किशनगढ़ थाने में दर्ज कराए गए एक मामले में एफएसएल रिपोर्ट में दस्तावेजों का सत्यापन पाया गया फर्जी* ग्रामीणों ने *कहा मामले में मनीष योगी समेत अन्य आरोपी भी शामिल* जोगियों *का नाडा निवासी एक अन्य परिवादी ने आरोप लगाया कि उसके दो मृत भाइयों को जीवित दर्शाकर कागजातों की कर दी गई तस्दीक* ग्रामीणों ने *लगाया आरोप इस फर्जीवाड़े में भी नोटरी पब्लिक बालकिशन सुनारिया ने कागजात किये थे सत्यापित* ग्रामीणों ने *कहा कि ऐसे झूठे सत्यापनों के जरिए जमीनें हड़पने की हो रही है साजिशें* परिवादियों *ने बार से जुड़े अधिवक्ताओं से की अपील हड़ताल ले वापस और ऐसे मामलों में सच का दे साथ* ग्रामीणों *ने कहा पुलिस की कार्रवाई से न्याय मिलने की जागी उम्मीद नोटरी पब्लिक एडवोकेट बालकिशन सुनारिया की गिरफ्तारी को बताया सही* ग्रामीणों ने *सीओ सिटी आईपीएस अभिषेक को दस्तावेज सौप कहा SHO भीखाराम काला ने किया सही*।।

( Connecting with social media platform )
App | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News