विज्ञापन

अम्बेडकर विचार मंच की तरफ से बच्चो को संविधान की पुस्तकें भेंट की गई

Admin 30 / Apr / 2025
शाहपुरा -:राजेन्द्र खटीक-:रहड़ के भगवानपुरा गाँव मे रैगर मौहल्ले में हेमराज रेगर के परिवार व मौहल्ले वालो कि अम्बेडकर विचार मंच संस्थान की तरफ से एक मीटिंग रखी गई।जिसमे जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र घुसर ने लोगो को शिक्षित बनो,संगठित रहो और संघर्ष करो के सिद्धांत पर चर्चा की व बाबा साहब के सिद्धांतों पर चलने को कहा उन्होंने कहा कि हमे बाबा साहब के संविधान की बदौलत से अच्छी शिक्षा,अच्छा रहन-सहन मिला है तो हमे शिक्षा पर ध्यान देना चाइए।शिक्षा वह शेरनी का दुध है जो पियेगा वही दहाड़ेंगे।इसलिए हमें सारे काम छोड़कर शिक्षा पर ध्यान देना चाइए।इस मीटिंग में अम्बेडकर विचार मंच की तरफ से बच्चे-बच्चियों को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की लिखी संविधान की पुस्तकें भेट की व उनको पढ़ने को कहा।इसी संविधान के कारण ही हमे सम्मानता का अधिकार मिला है।इस कार्यक्रम में अम्बेडकर विचार मंच के जिलाध्यक्ष सुरेश चन्द्र घुसर,भीम आर्मी जिलाध्यक्ष सावर लाल रेगर,वरिष्ठ अध्यापक अनिल घुसर, राजेन्द्र खटीक, हेमराज रेगर,जसवंत रेगर,किशन रेगर,सुनील रेगर,कान्हा रेगर,सुरेश रेगर आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

( Connecting with social media platform )
App | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News