विज्ञापन

जयनगर को पंचायत मुख्यालय बनाने की उठी मांग, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

सांवर मल शर्मा 30 / Apr / 2025
गुलबपुरा :- सांवर मल शर्मा -: पंचायत पुनर्गठन अधिसूचना के विरुद्ध आवाज उठाते हुए जयनगर ग्रामवासियों ने उपखंड अधिकारी, गुलाबपुरा को ज्ञापन सौंपकर जयनगर को नवसृजित ग्राम पंचायत बनाने की पुरजोर मांग की है। ग्रामवासियों ने यह आपत्ति जताई कि हाल ही में जारी अधिसूचना क्रमांक पारावि/ पुनर्गठन / 2025 / 67122 / 67129 दिनांक 07 अप्रैल 2025 के अनुसार राजस्व ग्राम जयनगर को नवगठित ग्राम पंचायत बालापुरा में जोड़ा जा रहा है, जो जनसंख्या, भौगोलिक स्थिति और बुनियादी सुविधाओं की दृष्टि से न्यायोचित नहीं है। ग्रामवासियों का कहना है कि जयनगर हर दृष्टि से पंचायत बनने के लिए बालापुरा से अधिक उपयुक्त है। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार जयनगर की जनसंख्या 1070 है, जबकि बालापुरा की केवल 995 है। जनसंख्या पंचायत गठन का मुख्य आधार होता है, इसके बावजूद अधिक जनसंख्या वाले जयनगर को पंचायत मुख्यालय न बनाकर, कम जनसंख्या वाले बालापुरा को मुख्यालय बनाया जाना ग्रामीणों के साथ अन्याय है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि जयनगर में पहले से ही कई जनसुविधाएं जैसे कि उच्च प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्र, सरकारी डेयरी, राशन वितरण केन्द्र और पंचायत भवन जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं। साथ ही यह ग्राम धार्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है, जहाँ श्री सगस जी महाराज का स्थान स्थित है, जो आसींद-हुरड़ा क्षेत्र की आस्था का केन्द्र है। सगस जी इस नगरी के साथ हो रहे अन्याय को आज हर कोई देखकर यही कह रहा है कि सरकार जयनगर वालों के साथ अन्याय कर रही है। भौगोलिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो जयनगर गजसिंहपुरा, दूल्हेपुरा, बालापुरा एवं जीवार के बीच केंद्र में स्थित है तथा नवसृजित पंचायत समिति शंभूगढ़ भी पास है जो प्रशासनिक सुविधा की दृष्टि से अत्यंत उपयुक्त स्थान है। ग्रामीणों ने अपने संशोधित प्रस्ताव में जयनगर को ग्राम पंचायत मुख्यालय बनाकर उसके अंतर्गत गजसिंहपुरा, दूल्हेपुरा एवं बालापुरा को सम्मिलित करने की मांग की है, ग्रामीणों ने आशा व्यक्त की है कि प्रशासन इस विषय पर गंभीरता से विचार कर जयनगर को ग्राम पंचायत मुख्यालय घोषित करेगा।

( Connecting with social media platform )
App | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News