विज्ञापन

किशनगढ़ थाना क्षेत्र में मची अफरा तफरी क्लोरीन गैस का हुआ रिसाव

Admin 08 / Apr / 2025
किशनगढ़ सद्दाम कुरेशी *किशनगढ़ थाना क्षेत्र में मची अफरा तफरी क्लोरीन गैस का हुआ रिसाव* आंखों *में जलन व सांस लेने में हो रही है क्षेत्रवासियों को तकलीफ* किशनगढ़ *शहर थाना पुलिस ने करीब 1 किलोमीटर के दायरे में आवाजाही कार्रवाई बंद* किशनगढ़ *शहर के मुख्य पानी की टंकी मसानिया पंप हाउस की घटना* मार्बल *सिटी उपखंड में इसी पानी की टंकी से होती है पानी की सप्लाई* पीएचडी *विभाग NDRF दमकल विभाग के अधिकारी व पुलिस प्रशासन का जाप्ता मौके पर तैनात* मौके *पर तैनात पुलिस प्रशासन व अन्य विभाग के लोगो को भी सांस लेने में हो रही है तकलीफ* पुलिस *प्रशासन ने आसपास रहने वाले क्षेत्रवासियों को भी सुरक्षित स्थान पर जाकर एतिहात बरतने की दी हिदायत*

( Connecting with social media platform )
App | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News