
नगर की व्यस्तम सड़क चढ़ी अतिक्रमण की भेंट
![]() |
माधवेन्द्र सिह राजपूत आमेट |
![]() |
---|
आमेट
(माधवेंद्र सिह राजपूत की रिपोर्ट)
नगर की व्यस्तम सड़क चढ़ी अतिक्रमण की भेंट
मुक्य सड़क पर 7 फिट तक सामान लगा कर दुकानदारो ने सड़क को किया सकड़ा।
बैंक रोड व बाजार के हालात खराब
वाहनधारियो के पास नही है निकलने की भी जगह।
ग्राहकों के वाहनों से ही रही परेशानी।
पालिका का कार्यकाल पूरा होने से भी दुकानदार करने लगे मनमानी।
इसी सड़क पर बैंक,हॉस्पिटल, पालिका कार्यालय
प्रशासन व प्रशासक है केवल मात्र मूकदर्शक।
Latest News
