विज्ञापन

रायला क्षेत्र में 27 व28 जुलाई को विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी

Admin 26 / Jul / 2025
बेरा (भेरुलाल गुर्जर )बनेड़ा उपखंड क्षेत्र 132 कवि जीएसएस राजस्थान निगम लिमिटेड रायला पर आवश्यक रख रखावका कार्य होने के कारण दिनांक 27.7.2025 रविवार एवं 28.7.2025 सोमवार को प्रातः 9:00 बजे से लगाकर दोपहर 2:00 बजे तक बनेड़ा क्षेत्र रायला क्षेत्र एवं डाबला क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी साथ ही सभी औद्योगिक फीड्स तथा रिको क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति भी बंद रहेगी।

( Connecting with social media platform )
App | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News