
जिला समाप्त के विरोध में चौथे ब्लैक डे पर दो घण्टे सांकेतिक बंद रहा शाहपुरा, वाहन रैली निकाली, नारेबाजी की
![]() |
किशन वैष्णव |
![]() |
---|
शाहपुरा@(किशन वैष्णव) शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा ब्लैक डे मनाया गया। जिला बचाओ संघर्ष समिति महासचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि शाहपुरा जिले को समाप्त करने के विरोध में चौथा ब्लैक डे मनाया गया। सुबह 8:00 बजे से 10:00 तक 2 घंटे सांकेतिक शाहपुरा बंद रहा और संघर्ष समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा के नेतृत्व में महलों के चौक बालाजी छतरी से वाहन रैली से नारेबाजी प्रदर्शन करते हुए सदर बाजार एवं त्रिमूर्ति चौराहे होकर उपखंड कार्यालय पहुंचे तथा शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर शाहपुरा जिले की बहाली की मांग का ज्ञापन राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी को दिया।
जिला बचाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा एवं संयोजक रामप्रसाद जाट महासचिव कमलेश मुंडेतिया ने कहा कि यदि सरकार द्वारा शीघ्र शाहपुरा को वापस जिले का दर्जा नहीं दिया जाता है तो आगामी दिनों में संघर्ष समिति बड़ा आंदोलन करेगी| सदस्य रामेश्वर लाल धाकड़ एवं उदय लाल बेरवा ने कहां की अभी तक सरकार की ओर से वार्ता के लिए कोई प्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी नहीं आया जिससे जनता में भारी आक्रोश है आने वाले समय में आमजन सरकार को जवाब देगा।इस मौके पर अभिभाषक संस्था उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह राणावत अधिवक्ता त्रिलोक चंद नौलखा दिनेश चंद्र व्यास दीपक मीणा किसान केसरी संघ के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश ओझा विश्व हिंदू परिषद के रामेश्वर लाल धाकड़ शिक्षाविद तेजपाल उपाध्याय संघर्ष समिति सदस्य उदय लाल बेरवा सत्यनारायण पाठक हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा सुगन लाल बोहरा शहाबुद्दीन पठान रामप्रसाद सेन नजीर मोहम्मद गेवरचन्द घूसर अरुण राव मनोज कुमार सोनी कैलाश वर्मा धनराज जीनगर रामस्वरूप टेपण बाबू खान अभय गुर्जर परमेश्वर पायक रामस्वरूप खटीक अभिषेक सोनी सहित कई पेंशनर व्यापारी एवं आमजन उपस्थित रहे।29 अप्रैल को विप्र समाज जन क्रमिक अनशन धरने पर बैठेंगे एवं राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी को शाहपुर जिले की बहाली की मांग का ज्ञापन देंगे। संघर्ष समिति द्वारा परशुराम जयंती पर आयोजित विप्र समाज की रैली पर त्रिमूर्ति चौराहे पर पुष्प वर्षा की जाएगी।
Latest News
