
कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला की संदिग्ध मौत
![]() |
राजस्थान - डाॅ.चेतन ठठेरा स्वतंत्र पत्रकार |
![]() |
---|
जयपुर। कांटा लगा गर्ल के नाम से प्रसिद्ध अभिनेत्री और मॉडल शेफाली जरीवाला(42) का शुक्रवार की मध्य रात्रि को संदिग्ध परिस्थितियों निधन हो गया। लेकिन यह बताया जा रहा है कि शेफाली की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई लेकिन पुलिस द्वारा जिस तरह उनके घर की तलाशी और फोरेंसिक जांच की गई और आज उनका पोस्टमार्टम होगा। इससे यह माना जा रहा है कि कहीं न कहीं मामला संदिग्ध है। शेफाली के निधन से उनके प्रशंसकों मे शोक की लहर छात्र गई ।
बताया जाता है कि अभिनैत्री और मॉडल शेफाली जरीवाला (42) को शुक्रवार देर रात को कार्डियक अरेस्ट आने पर उसके पति पराग त्यागी उसे लेकर तत्काल अस्पताल पहुंचे लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उसके बाद उनका शव रात को ही अंधेरी स्थित का कपूर अस्पताल लाया गया जहां पोस्टमार्टम के लिए रखा गया जिनका शनिवार को पोस्टमार्टम होगा। कपूर अस्पताल के असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर के अनुसार शेफाली का शव किसी अन्य अस्पताल से लाया गया था इसलिए मौत का कारण पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। शेफाली की मौत की खबर मिलने के बाद मुंबई पुलिस देर रात को ही शेफाली के अंधेरी स्थित घर पर जांच के लिए पहुंची उनके साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद रही और घर की गहनता से जांच पड़ताल की गई हालांकि अभी तक शेफाली की मौत को लेकर अधिकृत रूप से कोई बयान जारी नहीं हुआ है कि उनकी मौत कैसे हुई।लेकिन जिस तरह से पुलिस और फोरेंसिक टीम ने उनके मकान की जांच की है उससे मामला संदेहास्पद माना जा रहा है।
शेफाली जरीवाला का जन्म 15 दिसंबर 1982 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था उनके पिता का नाम सतीश जरीवाला और माता का नाम सुनीता जरीवाला है। 2002 में आई आईकॉनिक म्यूजिक वीडियो कांटा लगा में शेफाली के डांस और अभिनय ने शेफाली को रातों-रात दुनिया भर में फेमस बना दिया था। शेफाली का ग्लैमरस लुक कई जगह टैटू कमर में बेली बटन पियर्सिंग और मॉडर्न आउटफिट ने उन्हें कांटा लगा गर्ल के नाम से मशहूर बना दिया था। इस म्यूजिक वीडियो के फेमस हो जाने के बाद देश में रीमिक्स म्यूजिक के नए युग की शुरुआत हुई थी। शैफाली ने इसके अलावा कई टीवी सीरियल और प्रोजेक्ट में काम किया बिग बॉस के सीजन 13 में कॉन्टैक्ट रही तथा डांस रियलिटी शो नच बलिये सीजन 5 में भी शैफाली ने भाग लिया था। शैफाली ने 2014 में टीवी सीरियल एक्टर पराग त्यागी से शादी की थी ।
Latest News
