विज्ञापन

प्रदेश मे सामाजिक सुरक्षा पेंशन मे जमकर फर्जीवाडा, बांसवाडा व भीलवाडा मे सर्वाधिक फर्जीवाडा

राजस्थान - डाॅ.चेतन ठठेरा स्वतंत्र पत्रकार 30 / Jun / 2025
भीलवाड़ा --:-- डाॅ.चेतन ठठेरा (स्वतंत्र पत्रकार) *जयपुर। राजस्थान सरकार द्वारा वृद्ध जनों को संबल प्रदान करने के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना चालू कर रखी है लेकिन इस पेंशन योजना में प्रदेश में जमकर फर्जीवाड़ा सामने आया है इस फर्जी बारे में प्रदेश का बांसवाड़ा जिला और भीलवाड़ा जिला सबसे आगे है जहां सर्वाधिक फर्जीवाड़ा हुआ है। राजस्थान सरकार ने जब सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना शुरू की तो बड़ी संख्या में इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र लोगों ने भी पेंशन के लिए आवेदन कर दिया और अधिकारियों ने भी भौतिक सत्यापन कराए बिना ही तत्काल प्रभाव से उनको ब जारी कर दिए लेकिन इस योजना में फर्जीवाडा होने की शिकायत सरकार तक पहुंची तो सरकार द्वारा ऐसे पेंशनधारी योजनाओं का लाभ रहे लोगों का आधार कार्ड से भौतिक सत्यापन कराना शुरू किया तो ऐसे कई मामले सामने आए जिसमें निर्धारित आयु सीमा के मापदंड को पूरा नहीं करने वाले लोगों ने भी आवेदन कर लिया और पत्र बनाकर पेंशन उठा रहे थे यही नहीं कुछ प्रकरण तो ऐसे सामने आए जिसमें सरकारी नौकरी से सेवा निवृत हुए लोगों ने भी इस योजना में पेंशन का लाभ उठा लिया और यह सब सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के ओर से जारी इस योजना में बिना उनके अधिकारियों और कार्मिकों की मिली भगत से फर्जीवाड़ा होना संभव नहीं था इस नियम के तहत 55 साल की महिला और 58 साल के पुरुष को पेंशन देने का प्रावधान है वर्तमान में 1250 रुपए की पेंशन दी जा रही है प्रदेश में 1 अप्रैल 2024 से लेकर 31 में 2025 तक विभाग द्वारा तय आयु सीमा से कम उम्र के महिला एवं पुरुष द्वारा वृद्धावस्था पेंशन उठाने के ऐसे करीब 1 लाख (99677) मामले सामने आ चुके हैं। इसी जांच के दौरान यह भी सामने आया कि लगभग 1.75 लाख ऐसी महिला में पुरुष है जिनकी मौत हो चुकी है फिर भी उनके नाम से इस योजना के तहत पेंशन उठाई जा रही थी। *कहां-कहां इस योजना के तहत कितने जनो ने फर्जीवाड़ा किया* बांसवाड़ा 8811 भीलवाड़ा 5469 डूंगरपुर 4243 जयपुर 4512 जालौर 3522 नागौर 3354 प्रतापगढ़ 3580 अजमेर 2968 अलवर 2543 बालोतरा 1348 बांरा 1933 बाड़मेर 2941 ब्यावर 2777 भरतपुर 1531 बीकानेर 2345 बूंदी 1487 चित्तौड़गढ़ 3164 चुरू 1025 दोसा 2347 डीग 1907 धौलपुर 1802 डीडवाना कुचामन 878 गंगानगर 1210 हनुमानगढ़ 1430 जैसलमेर 870 झालावाड़ 1923 झुंझुनू 2381 जोधपुर 2198 करौली 2862 खैरथल तिजारा 669 कोटा 1526 कोटपूतली बहरोड 1855 पाली 2059 फलोदी 1250 राजसमंद 2109 संलूबर और 1404 और सवाई माधोपुर 1165 पुरुष और महिलाओं ने फर्जीवाड़ा कर सामाजिक पेंशन योजना का लाभ उठाया । सामाजिक पेंशन योजना में यह फर्जीवाड़ा का मामला हाल ही में मुख्य सचिव सुधांश पंत के सामने भी आया था तब मुख्य सचिव पंत ने इसमें उठाई गई वसूली के निर्देश दिए थे लेकिन सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के अधिकारों ने वसूली में असमर्थता दी। फर्जी तरीके से उठाई गई पेंशन की वसूली आप कैसे होगी ? यह एक सबसे बड़ा सवाल है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों के अनुसार राजस्थान में 1 अप्रैल 2024 से 31 मई 2025 तक प्रदेश में सभी क्रांतिकारी के 566156 पात्र व्यक्तियों ने पेंशन उठाई है और यह फर्जीवाड़ा आने के बाद इन सब की पेंशन बंद कर दी गई है। *किस-किस कैटेगरी में कितनों ने उठाई पेंशन* मौत के बाद भी 175076 जननी पेंशन उठाई 99675 ने कम आयु होने के बाद भी वृद्धावस्था पेंशन उठे 78947 ऐसे लोगों ने जो दूसरे राज्यों में रह रहे हैं उन्होंने पेंशन उठाई 2242810 जनों ने गलत तथ्यों के आधार पर जानकारी देखकर पेंशन उठा ली 220159 पात्र व्यक्तियों ने पेंशन उठाई जिनके परिवार के सदस्य सरकारी कर्मचारी हैं 17720 डुप्लीकेट पेंशन धारी है जिन्होंने पेंशन डबल उठाई है 13326 लोग ऐसा है जो आयकर के दायरे में आते हैं फिर भी पेंशन उठा रहे थे 6531 ऐसे लोग हैं जिनके माता-पिता बेटा बेटी सरकारी सेवा में है और उन्हें पेंशन उठाई 6240 में तो स्वेच्छा से ही पेंशन बंद कर दी 1410 में दोबारा शादी करने के बाद भी पेंशन उठा ली 1061 ऐसे लोग हैं जो सरकारी नौकरी के बाद भी पेंशन उठा ली तथा 415 लोगों ने सरकारी पेंशन मिलने के बावजूद सामाजिक योजना की पेंशन उठाई। *राजस्थान में पेंशन लाभार्थियों की स्थिति इस प्रकार है।* एकल नारी-- 183188 विशिष्ट योग्यजन --625840 वृद्धजन पेंशन-- 5135151 कृषक वृद्धजन पेंशन --207909

( Connecting with social media platform )
App | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News