विज्ञापन

आईसीएआई भीलवाड़ा शाखा द्वारा आयोजित सीए स्पोर्ट्स महोत्सव संपन्न

पंकज पोरवाल 30 / Jun / 2025
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आई.सी.ए.आई.) की भीलवाड़ा शाखा द्वारा ओस्तवाल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के सहयोग से आयोजित “सीए स्पोर्ट्स महोत्सव 2025” रविवार को पंचवटी स्थित एल2सी बॉक्स क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्स क्रिकेट के फाइनल मुकाबले के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सीए स्पोर्ट्स महोत्सव के मुख्य समन्वयक सीए नरेश जागेटिया ने बताया कि रविवार को ओपन बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट में सेमी फाइनल टीम एच बनाम टीम टर्फ टाईटन्स के मध्य खेला गया जिसमें टीम एच ने 71 रन से जीत हासिल की। इस श्रंखला का फाइनल मैच टीम एच बनाम टीम सीए हंटर के मध्य खेला गया। जिसमे टीम एच ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 2 विकेट के नुक्सान पर 220 रन का लक्ष्य खड़ा किया जिसे चेज करते हुए टीम सीए हन्टर्स ने 12 ओवर में 5 विकेट खो कर 177 रन पर हि सिमट गयी तथा टीम एच ने 42 रन से जीत हासिल करी द्य इस टूर्नामेंट में बेस्ट बल्लेबाज टीम एच से सीए चिन्मय कोगटा, बेस्ट गेंदबाज टीम एच से सीए पुलकित राठी तथा इस प्लेयर ऑफ़ दी टूर्नामेंट सीए चिन्मय कोगटा रहे। शाखा अध्यक्ष सीए आलोक सोमानी ने पूरे टूर्नामेंट के सफल संचालन के लिए समन्वयक सीए नवीन वागरेचा, नवीन कोगटा, भंवर माली, मोहित लढा, नवनीत तोतला, रमेश चंद्र व्यास एवं प्रखर नुवाल का आभार प्रकट किया द्य साथ हि बताया कि सीए स्पोर्ट्स महोत्सव 2025 में 300 से अधिक चार्टर्ड एकाउंटेंट्स एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया। *1 जुलाई को होगा चार्टर्ड एकाउंटेंट्स दिवस का भव्य आयोजन* शाखा सचिव सीए अक्षय सोडानी ने बताया कि 1 जुलाई को आईसीएआई का 77वां स्थापना दिवस है। इस अवसर पर भीलवाड़ा शाखा द्वारा ध्वजारोहण, ग्रीन इंडिया के तहत पौधारोपण किया जायेगा, उसके बाद सीए स्पोर्ट्स महोत्सव का पुरस्कार वितरण, वरिष्ठ सीए सदस्यों का सम्मान किया जाएगा। हर वर्ष की भांति एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन पटेल नगर स्थित आईसीएआई. भवन पर किया जाएगा। शाखा द्वारा सभी चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, सीए विद्यार्थियों एवं नगर वासियों से अनुरोध किया गया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर इस पुनीत कार्य में सहभागिता निभाएं और जरूरतमंद के जीवन में आशा की किरण बनें। *40+ बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट में टीम नरेश रही फाइनल विजेता* सीए स्पोर्ट्स महोत्सव के द्वितीय मुख्य समन्वयक सीए दिनेश आगाल ने बताया कि 40$ बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मैच टीम नरेश बनाम टीम राकेश के मध्य खेला गया जिसमे टीम नरेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 44 रन बनाये जिसे चेज करते हुए टीम राकेश ने 6 ओवर में 4 विकेट पर 33 रन हि बना पाई द्य तथा टीम नरेश 11 रन से विजेता रही। इस टूर्नामेंट के बेस्ट बल्लेबाज सीए सुनील सोमानी, बेस्ट गेंदबाज सीए नवीन काकानी, प्लेयर ऑफ़ दी टूर्नामेंट दिनेश जैन रहे।

( Connecting with social media platform )
App | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News