विज्ञापन

43 दिन के बाद कल से स्कूलों मे लौटगी रौनक,इस साल 134 दिन स्कूल रहेंगे बंद

राजस्थान - डाॅ.चेतन ठठेरा स्वतंत्र पत्रकार 30 / Jun / 2025
जयपुर --:-- डाॅ.चेतन ठठेरा (स्वतंत्र पत्रकार) जयपुर।* प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलो मे 43 दिन बाद कल से एक बार फिर से रौनक लौटगी वहीं शिक्षा निदेशालय ने नये शैक्षणिक सत्र 2025-26 का शिविरा कैलेण्डर जारी कर दिया है। शिक्षा निदेशक माध्यमिक निदेशालय बीकानेर निदेशक सीताराम जाट ने नये शैक्षणिक सत्र 2025-26 का शिविरा पंचाग जारी कर दिया है। पंचाग के अनुसार पूरे सत्र के कार्यक्रम तय कर दिए गए है। नए सत्र के 365 दिनों में 134 दिन स्कूलों में छुट्टी रहेगी, जबकि 231 दिन स्कूल चलेंगे। इनमें 48 दिन रविवार की छुट्टियां हैं, शेष दिनों में त्योहार, जयंती और विभिन्न दिवसों पर छुट्टी रहेगी। दीपावली और मध्यावधि छुट्टियां 16 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक होगी। वहीं सर्दी की छुट्टियां 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक होगी गर्मी की छुट्टियां 17 मई से 30 जून तक रहेगी इस दौरान सरकारी स्कूलों में जिला स्तरीय और राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन की 4 छुट्टियां अतिरिक्त होंगी। कुछ छुट्टियां रविवार के दिन ही पड़ रही है दशहरे के दिन ही गांधी जयंती और शास्त्री जयंती होने के कारण 2 के बजाय एक ही दिन छुट्टी मिलेगी। इसी तरह 6 जुलाई को मुहर्रम भी रविवार को ही है। *स्कूलों का समय इस प्रकार रहेगा* माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने बताया की, एक पारी स्कूल का समय गर्मी में 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा। वहीं सर्दी में 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। दो पारी स्कूल में 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक पहली पारी सुबह 7 बजे से 12.30 बजे तक और दूसरी पारी 12.30 बजे शाम 6 बजे तक रहेगी प्रत्येक पारी साढ़े पांच घंटे की होगी वहीं 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक पहली पारी सुबह 7.30 बजे से 12.30 बजे तक और दूसरी पारी 12.30 बजे से शाम 5.30 बजे रहेगी। सर्दी में प्रत्येक पारी पांच घंटे की होगी।

( Connecting with social media platform )
App | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News