
हमारे बुजुर्ग - हमारी संपत्ति कार्यक्रम के तहत महिला मंडल द्वारा श्रीमती नुवाल का किया सम्मान
![]() |
के के भण्डारी |
![]() |
---|
बनेड़ा ( केके भण्डारी )
सावन के पवित्र माह में बनेड़ा कस्बे में स्थित श्री चारभुजा नाथ मंदिर के प्रांगण में तहसील माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा निरन्तर जारी "हमारे बुजुर्ग - हमारी संपत्ति" कार्यक्रम के अंतर्गत मंडल की सदस्यो द्वारा बुजुर्ग महिला श्रीमती बदाम देवी नुवाल धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री रामेश्वर लाल नुवाल को उपरना ओढाकर व अभिनंदन पत्र की तस्वीर भेंट करके उनका सम्मान किया गया ।
महिला मंडल की तहसील अध्यक्षा श्रीमती स्नेहलता गगरानी व तहसील सचिव श्रीमती डिंपल न्याती ने बताया की हर व्यक्ति के जीवन में चुनौतियां आती है लेकिन उनसे डर कर नहीं भागना चाहिए जो चुनौतियों का सामना करता है उसकी जीत पक्की होती है ।
इस पुनीत अवसर पर लादूराम गगरानी, छोटू लाल सोडाणी, छीतर मल गगरानी, रतन लाल दरगड, निर्मल अजमेरा, सुरेश दरगड, पूषा लाल न्याती, तेजपाल नुवाल ,संजय नुवाल, संतोष देवी नुवाल, लीला देवी सोडाणी, रामकॅवर दरगड, संतोष देवी अजमेरा,सीमा दरगड, चंदा नुवाल, हेमलता नुवाल, मधु देवपुरा, ममता नुवाल, स्नेहलता गगरानी, डिंपल न्याती, तरुणा नुवाल, अंजू नुवाल ,सीमा देवपुरा, मोनिका देवपुरा ,रितु न्याती, प्रीति दरगड , पायल सोडाणी, श्वेता न्याती आदि उपस्थित रहे ।
Latest News
