विज्ञापन

शाहपुरा में गाडोलिया बस्ती में पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

किशन वैष्णव 23 / Jul / 2025
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)शाहपुरा नगर में गाडोलिया लोहार बस्ती में समाजसेवी विट्ठल शर्मा व आर्मी ऑफिसर मुकेश बंजारा के सानिध्य में पौधारोपण किया गया। पौधों के औषधीय गुणों के बारे में तथा किस प्रकार से उनसे विभिन्न प्रकार की औषधियां प्राप्त की जा सकती है एवं पेड़ पौधे हमारे लिए जीवन में कितने उपयोगी है इसका विस्तार से जानकारी दी गई। पेड़ पौधों से हमें छाया मिलती है विभिन्न प्रकार के फल-फुल मिलते हैं जो हमारे दैनिक जीवन में बहुत ही उपयोगी है।पेड़ पौधे पृथ्वी का श्रृंगार है और पेड़ पौधों के कारण धरती पर बरसात होती है अगर पेड़ पौधे नहीं है तो पृथ्वी पर जीवन संभव नहीं हो सकता। अतः हमें प्रत्येक व्यक्ति को पेड़ पौधे लगाकर इस पृथ्वी का श्रृंगार करना चाहिए।इस पौधा रोपण कार्यक्रम में पेड़ पौधों के लिए पानी की जिम्मेदारी सोहन गाडोलिया,रमेश लोहार ने ली और उनके साथ युवा नेता देवीलाल गुर्जर, महिपाल गुर्जर, करण बंजारा, संजय पोरवाल, युवा नेता मोडू राम गुर्जर, श्याम डोडिया, पप्पू , रामलाल सिंह लोहार, भगवान लोहार व प्रहलाद लोहार शहीद कई कार्यकर्ता पदाधिकारी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

( Connecting with social media platform )
App | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News