
आज 4 जिलों में बारिश का अलर्ट, बीसलपुर के गेट-खुलेंगे:पहली बार जुलाई में ही ओवरफ्लो के करीब, बहाव क्षेत्र से दूर रहने की अपील
![]() |
योगेन्द्र प्रजापति |
![]() |
---|
जयपुर :-
राजस्थान में बारिश का दौर धीमा पड़ गया है। हालांकि, बादल अधिकतर एरिया में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिन ऐसा ही मौसम रहेगा। आज केवल अलवर झालावाड़ चित्तौडग़ढ़ प्रतापगढ़ इन 4 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया।
वहीं, बीते दिनों हुई भारी बरसात के कारण जुलाई में पहली बार आज बीसलपुर डैम के गेट खुलेंगे। सोमवार तक बांध करीब 94 फीसदी तक भर चुका था।
त्रिवेणी नदी से लगातार हो रही पानी की आवक के कारण डैम का वाटर लेवल 315.23 आरएल मीटर पहुंच गया है। गेट खोलने से पहले अपील की गई है कि बांध के बहाव क्षेत्र से दूर रहें।
क्यों धीमा पड़ा बारिश का दौर?
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- मानसून ट्रफ लाइन अब अपने सामान्य से उत्तर की ओर शिफ्ट हो गई है। वर्तमान में ये जम्मू, चंडीगढ़ से होकर गुजर रही है।
पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आगामी दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया- अगले 4-5 दिन केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबकि अधिकांश जगह मौसम साफ रहेगा।
27-28 जुलाई से पूर्वी राजस्थान में नया सिस्टम आने की संभावना है, जिससे राज्य में भारी बारिश का दौर फिर से शुरू हो सकता है।
तापमान 3 डिग्री तक बढ़ा, आसमान में छाए बादल
मानसून ट्रफ लाइन शिफ्ट होने साथ ही राजस्थान में भारी बारिश का दौर थम गया है। राज्य में सोमवार को अधिकांश शहरों में आसमान में हल्के बादल छाए।
जयपुर, दौसा, भरतपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर, टोंक, श्रीगंगानगर, बीकानेर, झुंझुनूं, सीकर समेत कई जिलों में दिन में हल्की धूप भी निकली। इन शहरों में अधिकतम तापमान 3 डिग्री तक बढ़ गया। सबसे ज्यादा 37.2 तापमान डिग्री श्रीगंगानगर में दर्ज हुआ।
बीकानेर में अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री, बारां में 34.8 डिग्री, चूरू में 34.5 डिग्री, जैसलमेर में 35.4 डिग्री, कोटा में 34.9 डिग्री, बाड़मेर में 34.4 डिग्री, भीलवाड़ा में 33 डिग्री, हनुमानगढ़ में 34.4 डिग्री, पाली में 32.2 डिग्री और जालोर में 33.9 डिग्री दर्ज हुआ।
Latest News
