
आयुर्वेदिक औषधालय में किया पौधारोपण और विभिन्न जांचों के दिए निर्देश
![]() |
के के भण्डारी |
![]() |
---|
बनेड़ा ( केके भण्डारी )
प्रभारी राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय मुंशी डॉ सरफराज अली खान ने बताया कि राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय में प्रस्तावित मासिक मीटिंग में आशा, एनम और आयुर्वेद नर्स को ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीणों की उच्च रक्त चाप, शुगर और कैंसर की स्क्रीनिंग करने हेतु निर्देशित किया गया तथा 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को औषधालय में प्रकृति परीक्षण करवाने के लिए प्रेरित करने को निर्देशित किया गया ।
उपखंड अधिकारी बनेड़ा श्रीकान्त व्यास के निर्देश अनुसार औषधालय परिसर में नवनियुक्त आयुर्वेद नर्स मनराज जाट ने पौधरोपण किया।
इस मासिक बैठक में आयुर्वेद नर्स मनराज जाट, एनम बबीता चौधरी,आशा मंजू पाल,मनु पाल, मीना पाल, कांता वैष्णव, कृष्णा गर्ग, योग प्रशिक्षक रोशन व्यास आदि उपस्थित रहे।
Latest News
