विज्ञापन

*सफलता की कहानी गांधी नगर निवासी मीना टेलर की वृद्धावस्था पेंशन हाथों-हाथ स्वीकृत*

मुकेश पंडित 11 / Feb / 2025
चित्तौड़गढ़, 11 फरवरी। गांधी नगर निवासी 57 वर्षीय मीना टेलर पत्नी अशोक कुमार टेलर की वृद्धावस्था पेंशन अब हाथों-हाथ स्वीकृत की गई है। मीना टेलर ने बताया कि उनके पास जीवन यापन के लिए कोई स्थिर आमदनी का स्रोत नहीं था। सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत उन्हें यह पेंशन स्वीकृत हुई है, जिससे उन्हें अपने रोजमर्रा के खर्चों में आर्थिक मदद मिलेगी। नगर परिषद आयुक्त राम किशोर मेहता ने इस प्रक्रिया को शीघ्र और प्रभावी ढंग से पूरा करते हुए सभी आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति की, जिससे मीना टेलर की पेंशन हाथों-हाथ स्वीकृत हो गई। पेंशन मिलने पर मीना टेलर ने केन्द्र और राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह पेंशन उनके जीवन में एक महत्वपूर्ण सहारा साबित होगी।

( Connecting with social media platform )
App | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News