विज्ञापन

जिला समाप्ति के विरोध में क्रमिक अनशन धरने पर श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ

Admin 21 / Feb / 2025
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)जिला बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा उपखंड कार्यालय के बाहर शुक्रवार को क्रमिक अनशन धरने पर श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ शाहपुरा के समाजजन महिलाओं सहित नारेबाजी करते हुए धरना स्थल पर पहुंचकर शाहपुरा जिले को समाप्त करने के विरोध में प्रदर्शन किया और सरकार से शाहपुरा को वापस जिले का दर्जा देने की मांग की श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ शाहपुरा के समाजजन देवेंद्र सिंह बूलिया जोरावर सिंह शुकलेचा अनिल लोढ़ा हेमंत कोठारी नरेंद्र सिंघवी पदम लोढ़ा समुंदर सिंह डांगी पदम कुमार जैन सचिन कुमार डांगी विनायक डांगी सत्यवीर डांगी विकास सिंघवी मनीष कुमार जैन गौरव गोखरू रौनक सिंह चौधरी शंभू लाल चौधरी अभिषेक जैन सज्जन जैन सतीश डांगी शाहिद महिला मंडल सदस्य कविता कोठारी हर्ष लता कोठारी प्रिया जैन विभा जैन प्रमिला चौधरी सहित कई सदस्य कर्मिक अनशन धरने पर बैठे और उपखंड अधिकारी को राज्यपाल के नाम शाहपुरा जिला बहाल करने का ज्ञापन दिया। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ शाहपुरा के सदस्यो का जिला बचाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा संयोजक रामप्रसाद जाट राजोरा महासचिव कमलेश मुंडेतिया संस्था सचिव वीरेंद्र पत्रिया रामेश्वर सोलंकी उदय लाल बेरवा सूर्य प्रकाश ओझा महावीर प्रसाद मीणा संदीप जीनगर प्रवीण कुमार पारीक हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा सत्यनारायण पाठक अभिषेक सोनी एवं अधिवक्ता गोविंद सिंह हाडा कल्याण मल धाकड़ नमन ओझा आशीष पालीवाल आशीष भारद्वाज किशन लाल खटीक अंकित मालू ने माला पहना कर स्वागत किया। धरने को संघर्ष समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा जैन समाज के देवेंद्र सिंह बूलिया प्रमिला चौधरी ने संबोधित किया। देवेंद्र सिंह बूलिया ने शाहपुरा की सामरिक आर्थिक भौगोलिक सांस्कृतिक महत्व एवं पूर्ववर्ती सरकार एवं विधायकों के जिले के प्रयास तथा वर्तमान में शाहपुर जिले के संख्या की तथ्यात्मक आंकड़े सहित वर्तमान में शाहपुरा जिला बनने का पूर्ण दर्जा रखने की योग्यता के बारे में जानकारी दी एवं विभिन्न सरकारों को लिखे पत्रों और उनके प्राप्त जवाबों के बारे में बताया। शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति महासचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि 22 फरवरी को नगर परिषद वार्ड नंबर 2 के वार्डवासी रैली निकालकर क्रमिक अनशन धरने पर बैठेंगे।।धरना स्थल पर दोपहर जिला बचाओ संघर्ष समिति शाहपुरा के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा ने शाहपुर जिले के समर्थन का स्टीकर कार पर लगाकर विमोचन किया । कर पर लगाए जाने वाले स्टीकर पर शाहपुर जिले का नक्शा एवं भौगोलिक प्रशासनिक अंकन को दर्शित किया गया इस स्टीकर से लोगों में जागरूकता आएगी और ब्लैक डे 28 फरवरी को संपूर्ण शाहपुरा पूरे दिन बंद रख विरोध प्रदर्शन आम सभा की जाएगी । इस अवसर पर संघर्ष समिति संयोजक रामप्रसाद जाट महासचिव कमलेश मुंडेतिया सदस्य राजेंद्र बोहरा धनराज जीनगर प्रियेश अविनाश मदन सर्वाअधिवक्ता नमन ओझा पन्नालाल खारोल वीरेंद्र पथरिया सोहेल खान मौजूद रहे ।

( Connecting with social media platform )
App | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News