विज्ञापन

आज 28 जिलों में बारिश का अलर्ट:बारां-झालावाड़ में भारी बरसात की चेतावनी, 48 घंटे में 18 लोगों की मौत

योगेन्द्र प्रजापति 16 / Jul / 2025
जयपुर :- राजस्थान में लगातार हो रही बारिश से परेशानी बढ़ रही है। तेज बरसात से हुई अलग-अलग घटनाओं में बीते दो दिन में 18 लोगों की मौत हुई है। मौसम विभाग ने बुधवार को भी 28 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें बारां-झालावाड़ में भारी बरसात की चेतावनी है। वहीं, जयपुर में मंगलवार देर रात से एक बार फिर शुरू हुआ बारिश का दौर बुधवार सुबह भी जारी है। मंगलवार को जयपुर, चूरू, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ के कई इलाकों में मंगलवार को तेज बरसात हुई। चूरू के सुजानगढ़ में श्मशान पानी में डूब गया। बूंदी में मंगलवार को मेज नदी के ओवरफ्लो होने से कई गांवों का संपर्क कट गया। ग्रामीणों ने बाइक उठाकर नदी पार की। जोधपुर में साबरमती से आने वाली ट्रेन को कैंसिल किया गया। चूरू में श्मशान घाट डूबा, पुलिया बनाकर अंतिम यात्रा चूरू के सुजानगढ़ भोजलाई बास में स्थित चापटिया श्मशान घाट पर जलभराव हो गया। लोगों को शवयात्रा निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में मंगलवार को भाजपा नेता कमल दाधीच ने करीब 125 फीट लंबा अस्थाई पुल बनवा दिया। इसके बाद अंतिम यात्रा निकाली गई। राजसमंद में दो मंजिला मकान गिरा, बुजुर्ग की मौत राजसमंद के कांकरोली स्थित धोरा मोहल्ला में सोमवार रात डेढ़ से दो बजे के बीच दो मंजिला मकान गिर गया। मलबे में दबने से बुजुर्ग की मौत हो गई। उनकी पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। जयपुर शहर में 62 मिमी. बारिश जयपुर में 15 घंटे लगातार रुक-रुक कर बारिश होती रही। इससे तापमान में गिरावट आई है, लेकिन जगह-जगह पानी भरने से परेशानी भी बढ़ गई है। कॉलोनियों में रातभर बारिश के कारण सड़कें डूब गईं। लोगों के घरों में पानी घुस गया। पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक जयपुर के किशनगढ़-रेनवाल इलाके में 5 इंच से ज्यादा (130MM) बारिश हुई।

( Connecting with social media platform )
App | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News