
संगम उद्योग समूह द्वारा 1 लाख पौधे एवं 5 हजार ट्री गार्ड वितरण अभियान का शुभारंभ
|
पंकज पोरवाल |
![]() |
---|
*सोनी अस्पताल परिसर में शुभारंभ पर 8350 पौधों एवं 455 ट्री गार्ड का हुआ वितरण*
*भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल)* संगम उद्योग समूह द्वारा 1 लाख पौधे एवं 5 हजार ट्री गार्ड वितरण अभियान का सोनी अस्पताल परिसर में शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने संगम उद्योग समूह की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि संगम समूह के अभियान से हरियाली बढ़ेगी और प्रदूषण कम होगा। उन्होंने आगे कहा कि पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं और ट्री गार्ड इन नन्हे पौधों को प्रारंभिक सुरक्षा प्रदान करेंगे। संगम समूह की पहल निश्चित रूप से भीलवाड़ा को हरा-भरा बनाने में एक मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने अन्य उद्योगपतियों से भी भीलवाड़ा को हरा भरा बनाने की अपील की। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव ने कहा कि स्वस्थ पर्यावरण स्वस्थ जीवन के लिए अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि संगम उद्योग समूह का यह प्रयास निश्चित रूप से दूसरों के लिए एक प्रेरणा बनेगा और हमें एक हरित भविष्य की ओर ले जाएगा। समूह के अध्यक्ष रामपाल सोनी ने बताया कि इस अवसर पर उद्योगपति दिनेश नौलखा, जेसी लड्ढा, डीपी मंगल, संजय मुरारका, नंदलाल जालान, राधेश्याम चेचानी, सूर्यप्रकाश नाथानी, दिलीप गोयल, संगम समूह के वाइस चेयरमैन एसएन मोदानी, प्रबंध निदेशक अनुराग सोनी, विनोद सोडाणी, ममता मोदानी सहित सैकड़ों समाजसेवी व उद्योगपति मौजूद थे। पौधा वितरण प्रभारी बाबूलाल जाजू ने बताया कि बुधवार को 8350 पौधों एवं 455 ट्री गार्ड का वितरण हुआ। अभियान का शुभारंभ जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुग्रह वर्मा एवं समाजसेवी गोपाल राठी को कदम एवं बादाम का पौधा एवं ट्री गार्ड देकर किया गया। जाजू ने बताया कि पौधा वितरण में मुकेश अजमेरा, गुमान सिंह पीपाड़ा, जमनालाल जोशी, विद्यासागर सुराणा का सहयोग रहा। पौधे एवं ट्री गार्ड प्रतिदिन प्रात 8 से 10 बजे तक आम जनों को एवं 10 से 12 तक विद्यालय एवं सार्वजनिक स्थलों को वितरित किए जाएंगे। ट्री गार्ड हेतु फार्म हिम्मत पारीक से सोनी अस्पताल परिसर में प्रतिदिन प्रात 8 बजे प्राप्त किये जा सकते हैं।
Latest News
