विज्ञापन

कर्मचारियों ने खुदके खर्च से नर्सरी में 1000 पौधे लगाकर,सुरक्षा की शपथ ली

माधवेन्द्र सिह राजपूत आमेट 16 / Jul / 2025
आमेट (माधवेन्द्र सिह राजपूत की रिपोर्ट) पोधोरोपण में नई पहल कर्मचारियों ने खुदके खर्च से नर्सरी में 1000 पौधे लगाकर,सुरक्षा की शपथ ली सरदारगढ़ तहसील क्षेत्र की दोवडा ग्राम पंचायत के राजस्व गांव खेड़िया में बुधवार को जिला परिषद के सीईओ,तहसीलदार, विकास अधिकारी एवम जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में करीब 1000 विभिन्न किस्म के पौधे लगाए गए। जिनमे 600 पौधों का खर्च स्वयं कर्मचारियों ने वहन किया। नर्सरी के करीब 20 बीघा एरिया में सीईओ बृजमोहन बरेवा आदि ने पीपल, नीम, गुलमोहर, अशोक, कणज, जंगल जलेबी सहित अन्य किस्म के करीब 1000 पौधे रोपे।

( Connecting with social media platform )
App | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News