विज्ञापन

भीलवाड़ा गॉट टैलेंट में बच्चों एवं युवाओं ने दिखाया अपना हुन्नर, 3 अगस्त को होगा ग्रैंड फिनाले

पंकज पोरवाल 16 / Jul / 2025
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) भीलवाड़ा गॉट टैलेंट हुनर की कोई उम्र नहीं होती भीलवाड़ा में पहली बार प्रतिभाओं की खोज का एक अनोखा आयोजन प्रांरभ एवं आईमॉक के सहयोग से महेश शिक्षा सदन विद्यालय में आयोजित हुआ जिसमें अलग अलग उम्र के बच्चे और युवाओ ने अपना हुन्नर दिखाया। आयोजक दीपक चंडालिया ने बताया की युवाओ और बच्चो की प्रतिभा को निकालने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। भीलवाड़ा गोट टैलेंट में डांस, सिंगिंग, पेंटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, मॉडलिंग, किड्स फैशन वाक, म्यूजिक इंस्टुमेंटल, एक्रोबेटिक्स व् जिमनास्टिक जैसी विभिन्न श्रेणियों में अपनी प्रतिभा दिखाई। बच्चो और युवाओ ने बड़े उत्साह और जोश के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया। यह प्रतियोगिता 3 श्रेणियों में होगी ऑडिशंस, सेमिफाइनल और फाइनल राउंड होंगे। अगर आप भी भीलवाड़ा गोट टैलेंट में अपना हुन्नर दिखाना चाहते है 23 जुलाई 2025 तक अपनी प्रतिभा का विडियो इस नो. 97722 94411 पर बना कर भेज सकते है। प्रतियोगिता का सेमीफाइनल राउंड 27 जुलाई को होगा। ग्रैंड फिनाले 3 अगस्त को होगा। ये प्रतियोगिता 3 स्टेज में होगी। ऑडिशन, सेमी फाइनल, ग्रैंड फिनाले हर कैटेगरी में प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेता चुना जाएगा। फिनाले में लाइव वोटिंग से टाइटल विनर चुना जाएगा जिसे 21000 का नगद प्राइज दिया जाएगा और सेकेंड को 11000 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। आयोजक दीपक चंडालिया ने बताया की प्रतिभा में किसी भी उम्र के प्रतियोगी भाग ले सकते हैं चूंकि हुनर की कोई उम्र नहीं होती। अगर आप में भी प्रतिभा है तो आप आइए और अपनी प्रतिभा दिखाइए।

( Connecting with social media platform )
App | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News