विज्ञापन

हजारों साल पुराना नागोला बाबा का स्थान हो रहा है अनदेखी का शिकार

हरीश पत्रिया 16 / Jul / 2025
हजारों साल पुराना नागोला बाबा का स्थान हो रहा है अनदेखी का शिकार जहाजपुर (हरीश पत्रिया) राजा महाराजाओ के समय हजारों साल पुराना प्राचीन नागोला के नाम से जहाज़पुर नगर से 3 किलोमीटर में सरसिया गाँव मे स्थित है, सरसिया गाँव वर्तमान भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा का स्वयं का गाँव है जहाँ पर ये मंदिर चोराये पर चट्ठान पर स्थित है मान्यता है कि हजारों साल पहले राजा जन्मेजय ने अपने पुत्र को सर्प दंश से मौत हो जाने से गुस्सा होकर राजा जन्मेजय ने एक विशाल यज्ञ किया था इसमें पूरे विश्व के नागों का आह्वान करके उसी यज्ञ में उनकी आहुति दी थी उसी जगह से जो धारा बह कर निकली उसे आज भी नागदी नदी के रूप में जाना जाता है जिस स्थान पर यह यज्ञ किया गया था इस नाम को आज नागोला बाबा के नाम से जाना जाता है इतने प्राचीन मंदिर की आज दुर्दशा को देखकर जाने वाले श्रद्धालुओं की आंखें भी भर आती है सावन के महीने पर पंचमी के दिन यहां पर विशेष मान्यता है यहां पर जहाजपुर क्षेत्र के हर परिवार से जाकर धोक प्रणाम किया जाता है हजारों की तादाद में यहां पर श्रद्धालु पहुंचते हैं परंतु प्रशासन और पंचायत की अनदेखी के चलते अब धीरे-धीरे श्रद्धालु कम होते जा रहे हैं जहाजपुर क्षेत्र में और विशेष कर विधायक गोपीचंद मीणा के गृह क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्य हो रहे हैं परंतु इस प्राचीन स्थान पर आज तक भी किसी की नजर नहीं पड़ी है श्रद्धालुओं को चट्टान पर मंदिर होने के कारण चारों तरफ जाने का मंदिर में कोई रास्ता भी नहीं बचा है फिर भी जैसे तैसे श्रद्धालु बड़ी मुश्किल से दर्शन लाभ ले पाते हैं श्रद्धालु मुकेश कुमार मूंदड़ा का कहना है कि जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्य कर रहे हैं अगर इस प्राचीन नगोला बाबा के यहां पर भी थोड़ा सा ध्यान दे तो यह प्राचीन विरासत को संभाल कर आने वाली पीढ़ी के लिए रखा जा सकता है अब देखना यह होगा कि सिरसिया पंचायत के सरपंच और जहाजपुर क्षेत्र के विधायक गोपीचंद मीणा इस और उनका ध्यान जाता है या नहीं यह देखने वाली बात होगी

( Connecting with social media platform )
App | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News