
बॉलीवुड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल: सिनेमा के रंग, संस्कृति की गूंज = रविंद्र आर्य
![]() |
Admin |
![]() |
---|
मुंबई सिटी : रिपोर्ट : रविंद्र आर्य =
मुंबई के वेदा कुनबा थिएटर में 8 मार्च से शुरू हुए दो दिवसीय बॉलीवुड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का पहला दिन धूमधाम से संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित आयोजन में बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियां शिरकत करने पहुंचीं। उद्घाटन समारोह में गणेश वंदना और दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस मौके पर पद्मिनी कोल्हापुरे, पूनम ढिल्लो, दीपक पराशर, मनोज जोशी, नंदिता पुरी, प्रवीण सिंगल, दीपक दुआ, पवन शर्मा, एना बोल्मार्क, प्रतिभा शर्मा, यशपाल शर्मा जैसी सिने जगत की दिग्गज हस्तियां मौजूद रहीं।
फेस्टिवल के पहले दिन सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्मों की स्क्रीनिंग हुई। शुरुआत महेश बनसोडे की चर्चित मराठी फिल्म 'चल हल्ला बोल' से हुई, जिसने दर्शकों को जोश और प्रेरणा से भर दिया। इसके बाद तुर्की की लघु फिल्म 'पेंसिल', हरियाणवी फीचर फिल्म 'धड़ाम', पंजाबी म्यूजिक वीडियो 'मुटियार पंजाबन', और मोबाइल से जुड़े खतरों को दर्शाने वाली फिल्म 'लीर' को दर्शकों ने खूब सराहा। इसके अलावा, पशु यौन मुद्दों पर आधारित संवेदनशील हरियाणवी फिल्म 'चौधरी साहब', पारिवारिक मूल्यों को दर्शाने वाली 'आई एम सॉरी मम्मा', और आदिवासी जीवन पर केंद्रित फिल्म 'संघर आमच्या अस्तित्वच्या' भी प्रस्तुत की गईं। दिन का समापन हंगरी की लघु फिल्म 'ब्लूम' के साथ हुआ, जिसके बाद फिल्म समीक्षक धर्मेंद्रनाथ ओझा और सुप्रसिद्ध कैमरामैन असीम बजाज के साथ ‘लेट्स टॉक’ सत्र आयोजित किया गया, जिसमें फिल्म निर्माण और सिनेमेटोग्राफी पर गहन चर्चा हुई।
गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्टर यशपाल शर्मा और फिल्ममेकर प्रतिभा शर्मा ने इस फेस्टिवल की स्थापना लॉकडाउन के दौरान की थी। तब से अब तक यह फेस्टिवल चार सफल संस्करण पूरे कर चुका है। इस बार ओमपुरी फाउंडेशन, हरियाणा स्टेज ऐप और पहल फाउंडेशन के सहयोग से यह आयोजन किया गया।
फेस्टिवल का दूसरा दिन भी रोमांचक होने वाला है, जिसमें चुनिंदा बेहतरीन फिल्मों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इस आयोजन ने सिनेमा प्रेमियों के बीच नई ऊर्जा का संचार किया और भारतीय व अंतरराष्ट्रीय सिनेमा की विविधता को शानदार मंच प्रदान किया।
रिपोर्ट: रविंद्र आर्य


Latest News
