
डिवाईन पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल में हुआ राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन
![]() |
Sourabh tiwari |
![]() |
---|
सिंगोली-नगर की अग्रणीय संस्था डिवाईन पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल में आज बालक-बालिकाओं द्वारा आकर्षक मनमोहक राखियाँ बनाई गई | जिसमें लगभग 40 छात्र-छात्राओं ने बहुत ही उत्साह से भाग लिया तथा यह संकल्प लिया कि बाजार से महँगी विदेशी राखियों का बहिष्कार कर अपनें हाथों से बनाई गई राखी ही अपने भाई के हाथों पर बाँधेगी | प्रतियोगिता में वंशिका तिवारी,अक्षिता सोनी,कनिष्क धाकड़,युविका जैन,अवनी जैन,कविक्षा जैन,प्राची धाकड़,नक्ष नागोरी,लक्षिता लक्षकार,समीक्षा कोठारी,सिद्धिका लक्षकार और स्तुति जैन ने सर्वश्रेष्ठ राखियाँ बनाई l विद्यालय के संचालक निर्मल मेहता प्राचार्य सुनील नागोरी व्यवस्थापक रामलाल धाकड़ सभी ने बालक-बालिकाओं अभिभावकों को रक्षाबंधन की बधाई शुभकामनाएँ प्रेषित की और कार्यक्रम में अरुणा सेन,शिविका गाँधी,चंदा सुथार शिक्षिकाओं ने सभी बच्चों को मार्गदर्शन प्रदान किया l
Latest News
