विज्ञापन

आई ए एस एवं पीसीएस अधिकारियों का किया स्थानांतरण

Admin 18 / Mar / 2025
लखनऊ (मोहन मेहरोत्रा) ।उत्तर प्रदेश की नियुक्ति विभाग ने आई ए एस एवं पीसीएस अधिकारियों का किया स्थानांतरण । ➡️आई ए एस अधिकारी निशा को संयुक्त मजिस्ट्रेट मथुरा बनाया गया। ➡️आई ए एस अधिकारी घनश्याम सिंह को विशेष सचिव वन बनाया। ➡️प्रतीक्षा में चल रहे पी सी एस अधिकारी अरुण कुमार सिंह को अपर जिला अधिकारी बाराबंकी बनाया । ➡️ श्री विधेश को अपर जिलाधिकारी महाराजगंज बने । ➡️ सुश्री रेनू को उप जिलाधिकारी अंबेडकरनगर ➡️जयजीत कौर होरा स्थानांत्रणाधीन अपर जिला अधिकारी महाराजगंज से अपर आयुक्त प्रयागराज मंडल बनाया ।

( Connecting with social media platform )
App | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News