विज्ञापन

विधायकों के लिए नई तकनीक के वाहन पास जारी होंगे

Admin 20 / Mar / 2025
लखनऊ ➡️➡️मोहन मेहरोत्रा➡️ ➡️लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधायकों के लिए नई तकनीक के वाहन पास जारी होंगे ।विधानसभा में नए वाहन पास नियमन को लेकर प्रमुखों सचिव का बयान कहा, मुख्यमंत्री की सहमति से, विधानसभा अध्यक्ष का निर्णय नई तकनीक के साथ पूर्णतः सुरक्षित होंगे वाहनों के पास । प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप दुबे ने दी जानकारी विधायक गणों को अधिकतम दो वाहन पास जारी होंगे । ➡️आईएएस अभिषेक प्रकाश निलंबित किए गए ➡️लखनऊ डिफेंस एक्सपो जमीन घोटाले में भ्रष्टाचार और फर्जी दस्तावेजों के आरोप सामने आए हैं। यह मामला भटगांव में डिफेंस कॉरिडोर के लिए जमीन अधिग्रहण से जुड़ा है। मुआवजे के नाम पर अनियमितताओं के चलते तत्कालीन जिलाधिकारी लखनऊ, आई ए एस अभिषेक प्रकाश को निलंबित किया गया। जांच जारी है।

( Connecting with social media platform )
App | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News