
उत्तर प्रदेश से अब तक के खास समाचार
![]() |
Admin |
![]() |
---|
अयोध्या - : मोहन मेहरोत्रा :- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा कल। सुबह 9.30 बजे हैलीकॉप्टर से पहुंचेंगे रामकथा पार्क।दोपहर 2 बजे महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लखनऊ होगी वापसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मिनट टू मिनट कार्यक्रम।9.30 हैलीपेड रामकथा पार्क।9.40 हनुमानगढ़ी दर्शन।10.05 राम जन्मभूमि दर्शन।10.15 से 10.45 महाराजा पैलेस राज सदन।10.55 से 11.40 राम कथा पार्क मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान संयुक्त क्रेडिट कैंप प्रदर्शनी अवलोकन।11.45 से 12.45 समीक्षा बैठक आयुक्त कार्यालय सभागार।12.50 से 1.15 आरक्षित सर्किट हाउस।1.25 से 1.55 कार्यक्रम लधानी ग्रुप आफ कंपनीज।2.00 बजे महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट।
अयोध्या में मुख्यमंत्री करेंगे 300 करोड़ की योजनाओं की शुरुआत,बॉटलिंग प्लांट का कल लोकार्पण, टाइमलेस अयोध्या साहित्य कला के कार्यक्रम का भी शुभारंभ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री शुक्रवार को अयोध्या में रहेंगे। जनपद वासियों को तीन सौ करोड़ की योजनाओं की शुरुआत करेंगे। सीएम सुल्तानपुर रोड पर स्थित अमृत बाटलर्स की विस्तारित बॉटलिंग प्लांट का लोकार्पण करेंगे। यूपी इनवेस्टरर्स समिट में तीन सौ करोड़ की इस प्रोजेक्ट के लिए अमृत बाटलर्स ने एमओयू किया था, जो अब बनकर तैयार हो गया है।मुख्यमंत्री शुक्रवार 21 मार्च जिले में करीब पांच घंटे अयोध्या में रहेंगे। सुबह साढ़े नौ बजे सबसे पहले वे रामकथा पार्क स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे। जहां से सीधे हनुमानगढ़ी जाएंगे, जहां बजरंगबली का पूजा अर्चना करेंगे, इसके बाद रामलला के दरबार में मत्था टेकेंगे। पूजा पाठ के बाद सीएम सीधे अयोध्या नरेश के महल राजसदन में जाएंगे। वहां यतींद्र मिश्र के कार्यक्रम टाइमलेस अयोध्या साहित्य व कला के दो दिवसीय उत्सव का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद सीएम रामकथा पार्क में जिला उद्योग केंद्र की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। यहां युवा लाभार्थियों को लोन प्रमाण पत्र भी वितरित करेंगे।
➡️दिल्ली - इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग की इफ्तार पार्टी, कांग्रेस से सोनिया गांधी इफ्तार पार्टी में शामिल, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शामिल हुए, सपा सांसद जया बच्चन भी इफ्तार पार्टी में पहुंचीं
➡️दिल्ली - युजवेंद्र चहल और धनश्री का हो गया तलाक, फैमिली कोर्ट ने आज तलाक पर मुहर लगी दी, तलाक हो चुका है, शादी खत्म हो गई है-वकील, दिसंबर 2020 में चहल-धनश्री ने शादी की थी, दोनों के बीच 4.75 करोड़ में सेटलमेंट हुआ है
➡️लखनऊ - अंसल के मामले में ED की हुई इंट्री, अंसल API पर कसेगा ED का शिकंजा, विकास प्राधिकरण को ED ने पत्र भेजा, अंसल से जुड़े सारे दस्तावेज मांगे, अधिकारियों से भी पूछताछ करेगी ED, ED की अंसल पर जल्द हो सकती है रेड, गोमती नगर पुलिस ने LDA अमीन को बुलाया, बयान दर्ज करवाने के लिए रिमाइंडर भेजा
➡️लखनऊ - भ्रष्टाचार के मामले में अभिषेक प्रकाश को निलंबित किया गया, इन्वेस्ट यूपी के CEO अभिषेक प्रकाश सस्पेंड किए गए, सोलर इंडस्ट्री लगाने के मामले में घूसखोरी की शिकायत थी, उद्योगपति की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने की कार्रवाई , इन्वेस्ट यूपी का कर्मचारी निकांत जैन गिरफ्तार किया गया, अभिषेक प्रकाश के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई, सोलर इंडस्ट्री के आवेदन के बाद से डीलिंग चल रही थी, काम कराने के एवज में 5% कमीशन मांगा गया था, सीएम योगी ने भ्रष्टाचार पर लिया सख्त एक्शन
➡️लखनऊ - मलिहाबाद में महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या मामला, आलमबाग बस स्टेशन पर रात 1.26 बजे दिखी थी महिला, पीठ पर काला बैग लादे CCTV में कैद हुई महिला, महिला के करीब में 2 संदिग्ध युवक भी साफ दिखे, महिला बस स्टेशन परिसर से बाहर जाते दिखाई दी, बाद में मलिहाबाद के आम के बाग में मिला शव, पुलिस कमिश्नर ने 7 पुलिसकर्मियों को किया है सस्पेंड
➡️लखनऊ - लखनऊ में महिला की हत्या पर बोले अखिलेश यादव, महिला के साथ जो हुआ है,पुलिस छिपा रही है-अखिलेश, महिला के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई है-अखिलेश, क्या यहीं बीजेपी सरकार का जीरो टॉलरेंस है?- अखिलेश, यूपी में सबसे ज्यादा असुरक्षित महिलाएं,बच्चियां-अखिलेश
➡️लखनऊ - विधानसभा में एंट्री पास जारी करने की प्रक्रिया होगी सख्त, अप्रैल के आखिर तक जारी पास निरस्त किए जाएंगे-स्पीकर, पहले से जारी सभी विधानसभा पास निरस्त होंगे- स्पीकर, अब रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडी पास जारी होंगे- स्पीकर, नए नियम में एक विधायक को 2 पास मिलेंगे- स्पीकर,
➡️लखनऊ - नगर निगम की सीलिंग कार्रवाई हवा हवाई निकली, सुबह डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ की बिल्डिंग की थी सील, सीलिंग की फोटो खिंचाने के बाद बिल्डिंग खुल गई, डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ पर 30 लाख का बकाया है , PWD पर 2 करोड़ से अधिक का टैक्स है बकाया
➡️लखनऊ - यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का बयान, भाजपा के लोग बंटवारे की बात कर रहे हैं-अजय, यह सरकार पूरी तरह से फेल है,असफल है-अजय, ‘अपने मेनीफेस्टो का10% भी पूरा नहीं कर पाए’ , बीजेपी सरकार में पूरी तरह से जंगलराज- अजय
➡️लखनऊ - यूपी में स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी से हो रहा सुधार, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उठाया महत्वपूर्ण कदम, गंभीर रोगियों के लिए मेडिकल में 3133 ICU बेड, गंभीर रोगियों के बेहतर इलाज की दिशा में अहम कदम, ICU बेड की संख्या में लगातार इजाफा किया जा रहा, अब तक सरकार ने 2025 ICU बेड बढ़ाए हैं- ब्रजेश
➡️लखनऊ - बलरामपुर अस्पताल के सामने युवक का हंगामा, गेट के सामने कपड़ों में लगाई युवक ने आग, युवक का हंगमा देखकर अस्पताल में अफरातफरी, गेट के सामने युवक करता रहा हंगामा, युवक के हंगामे के दौरान पुलिस रही नदारद, हंगामे के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र का मामला
➡️लखनऊ - सीएम योगी आदित्यनाथ का अयोध्या दौरा कल, रामनवमी से पहले तैयारियों का जायजा लेंगे CM, लगभग 5 घंटे तक कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल, हनुमानगढ़ी,रामलला का दर्शन पूजन करेंगे CM योगी, रामकथा पार्क में क्रेडिट कैंप का होगा आयोजन, 1100 से अधिक लाभार्थियों को करेंगे ऋण वितरण
➡️बाराबंकी - जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में चौपाल, फतेहपुर तहसील क्षेत्र अन्तर्गत उजरवारा गांव में चौपाल , बिजली, सफाई, बैंककर्मियों की लापरवाही की शिकायतें मिली, डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को फटकार लगाई फटकार, जिलाधिकारी ने शिकायतों के निस्तारण को लेकर दिए निर्देश, समस्याओं को हल कर पन्द्रह दिनों में प्रगति रिपोर्ट दें-डीएम, विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने एसडीओ शम्भूनाथ को फटकार लगाई
➡️सीतापुर - सरकारी स्कूल में बच्चों का काम करते हुए वीडियो, फावड़े से ठेलिया में मिट्टी भर रहे स्कूली बच्चे, स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर किया वायरल, रामपुर मथुरा क्षेत्र उमरावखां पुरवा प्राथमिक विद्यालय का मामला
➡️उन्नाव - ARTO ऑफिस पहुंचे लखनऊ RTO संजय तिवारी, उन्नाव ARTO ऑफिस का किया निरीक्षण, राजस्व पूर्ति के लिए अधिकारियों को दिए टिप्स, काउंटर विंडो पर लगी दफ़्ती देख ARTO से मांगा जवाब, ऑफिस में कार्य करने वाले बाहरी व्यक्ति हुए नौ दो ग्यारह, सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय का ममाला।
➡️कन्नौज - नवाब सिंह यादव,नीलू यादव की बढ़ सकती है मुश्किलें, गैंगस्टर के मामले में दोनों भाई जिला जेल में है बंद, जांच में जिला जेल में पाई गई अनियमितताएं-पुलिस, वकीलों द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र से शुरु हुई थी जांच, दोनों भाइयों से बड़ी संख्या में मिलते थे मुलाकाती-पुलिस, 35 से 40 समर्थक मुलाक़ात करते दिखाई दिए- पुलिस, जेल में कैदियों की सुरक्षा में खतरा पैदा किया गया-पुलिस
➡️कन्नौज - होली मिलन समारोह के दौरान दो पक्षों में विवाद, गुमटी रखने को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ विवाद, मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे रमेश चंद्र कुंडे, अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के सदस्य रमेश, विवाद के बाद दोनों पक्षों को समझाते दिखे रमेश कुंडे, विवाद बढ़ता देख मौके से निकल गए रमेश चंद्र कुंडे, मौके पर तहसील, पुलिस प्रशासन ने मामला कराया शांत, इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के भगवंतपुर गांव का मामला
➡️अयोध्या - 12 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला, मामले में महिला आयोग ने संज्ञान लिया, डॉ. प्रियंका मौर्या ने कहा- गहन जांच कराई जाएगी, ‘आरोपी को कड़ी सजा दिलाने का हरसंभव प्रयास करेंगे’
➡️गोरखपुर - तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल का हुआ शुभारंभ, तीन दिवसीय फिल्मोत्सव IIMS का हुआ शुभारंभ, फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने किया शुभारंभ, धर्म और अध्यात्म पर आधारित है फिल्म फेस्टिवल, भारतीय अध्यात्म पर आधारित फिल्में दिखाई जाएगी, पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित है फिल्म फेस्टिवल, बाबा गंभीनाथ प्रेक्षागृह में हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
➡️हापुड़ - हापुड़ पहुंचे भाकियू नेता राकेश टिकैत, राकेश टिकैत का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, भाकियू टीचर प्रकोष्ठ के प्रोग्राम में पहुंचे राकेश , पंजाब में प्रदर्शनकारी किसानों की अरेस्टिंग पर बोले, ‘किसानों को रिहाकर सरकार किसानों से बातचीत करे’, थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में पहुंचे भाकियू नेता राकेश टिकैत
➡️मैनपुरी - डिंपल यादव, तेज प्रताप यादव इफ्तार में पहुंचेगे, दोनों करहल में रोजा इफ्तार में कल करेंगे शिरकत, आयोजन को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां शुरू, करहल के ईदगाह स्थल पर कल होगा आयोज
➡️आगरा - सिटी SOG,सर्विलांस, थाना सदर पुलिस की जॉइंट कार्रवाई, अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, फिरोजाबाद से आगरा आकर हथियारों की करते थे सप्लाई , फिरोजाबाद के आदिल और अमजद को किया गिरफ्तार , अभियुक्तों से 222 जिंदा कारतूस, 10 खाली खोखे बरामद , अभियुक्तों की निशानदेही पर फिरोजाबाद में की छापेमारी , पकड़े गए गैंग का सरगना है आगरा का शुभम पंडित , वैध लाइसेंस की आड़ में अवैध हथियारों का कारोबार कर रहे थे , पकड़े गए अभियुक्तों की निशानदेही पर 6 अभियुक्त अरेस्ट, पांच पिस्टल, 5 तमंचे, दो लाइसेंसी हथियार भी बरामद, गिरोह ने अबतक कितने हथियार आगरा में बेचे, जांच शुरू , पुलिस जांच में जुटी आगरा के अलावा और कहां हुई सप्लाई, एडिशनल सीपी द्वारा टीम को 15 हजार का दिया रिवॉर्ड
➡️आगरा। ताजमहल की सुरक्षा में लापरवाही मामला, खबर चलने के बाद ACP ताज सुरक्षा ने लिया संज्ञान, सुरक्षा में सेंध लगाने वाले प्वाइंट के वीडियो हुए थे वायरल, सेंध लगाने वालों की तारों के नीचे से हो रही थी एंट्री , एसीपी, ASI, ADA, ताज सुरक्षा पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे, यमुना किनारे कंटीली तारों की फेंसिंग ठीक कराई जा रही -ACP, पर्यटक, निवासी का यमुना तलहटी तक नहीं होगा प्रवेश-एसीपी , वॉच टावरों पर सुरक्षा कर्मियों को कड़ी सुरक्षा के निर्देश-एसीपी, ताज व्यू प्वाइंट पर लगे CCTV तत्काल कराए जा रहे ठीक- ACP, ताजमहल के पीछे यमुना की तलहटी तक पहुंच रहे थे पर्यटक , खबर चलने के बाद एक्शन, बढ़ी सुरक्षा, ताजमहल के पीछे ताज व्यू प्वाइंट यमुना तलहटी का मामला
➡️दिल्ली - पूर्व सीएम आतिशी ने बीजेपी पर साधा निशाना, मंदिर तोड़ने की भाजपाई साजिश का पर्दाफाश-आतिशी, भाजपा पहले पुलिस और बुलडोजर भेजती है-आतिशी, विरोध पर कहते है, हमने नहीं भेजा - आतिशी, भाजपा बताए पुलिस,बुलडोजर किसने भेजा?- आतिशी
➡️देहरादून - सीएम धामी ने कृषि,उद्यान विभाग की समीक्षा की, कृषि में आधुनिक तकनीक को बढ़ावा दिया जाए-CM, आर्थिकी बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाए-CM धामी, किसानों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य, पॉलीहाउस के निर्माण में तेजी लाई जाए-सीएम धामी
➡️ऋषिकेश - चारधाम यात्रा को लेकर हुई बैठक, आरटीओ देहरादून सुनील शर्मा ने की बैठक, परिवहन कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक, तीर्थयात्रियों को नहीं होगी कोई समस्या- आरटीओ, ‘जरूरत पड़ने पर कुमाऊं से भी मंगाई जायेंगी बसें’।
Latest News
