विज्ञापन

मुख्यमंत्री योगी ने आज माँ पाटेश्वरी देवी मंदिर बलरामपुर में पूजा अर्चना कर माताजी से आशीर्वाद लिया

Admin 21 / Mar / 2025
उत्तर प्रदेश ___-: मोहन मेहरोत्रा ____:- ➡️ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज माँ पाटेश्वरी देवी मंदिर, बलरामपुर में पूजा अर्चना कर माताजी से आशीर्वाद लिया। ➡️अब तक के खास समाचार ➡️ ➡️ लखनऊ-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामनवमी से पहले तैयारियों का निरीक्षण करेंगे मुख्यमंत्री योगी। हनुमानगढ़ी व रामलला दर्शन के साथ कई कार्यक्रमों में रहेंगे शामिल। रामकथा पार्क में क्रेडिट कैंप का आयोजन, 1100+ लाभार्थियों को ऋण वितरण। दौरा लगभग 5 घंटे का रहेगा। ➡️लखनऊ- फॉर यू फाउंडेशन के तत्वावधान में बड़े अस्पतालों के डॉक्टरों का क्रिकेट मैच शुरू। मेदांता, मैक्स, KGMC और टेंडर पाम अस्पताल की टीमें लेंगी हिस्सा। ➡️लखनऊ- केंद्रीय सहकारिता सचिव आशीष भूटानी एम पैक्स पहाड़पुर, बीकेटी और दुग्ध सहकारी समिति का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। दौरे के दौरान सहकारी व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे। ➡️अलीगढ़- सासनी गेट थाना क्षेत्र के काजीपाड़ा में बच्चों के विवाद पर पथराव, दोनों पक्षों से 9 लोग घायल। एक व्यक्ति को गोली लगने की सूचना। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी। ➡️सहारनपुर- कांग्रेस ने संदीप राणा पर फिर जताया भरोसा, दोबारा बनाए गए जिलाध्यक्ष। मनीष त्यागी को महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। संगठन में नए बदलाव से कार्यकर्ताओं में उत्साह। ➡️जालौन- जालौन में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष बने अरविंद सिंह सेंगर,कांग्रेस ने अपने नवनियुक्त जिलाध्यक्षों की सूची की जारी ➡️मैनपुरी- गोपाल कुलश्रेष्ठ मैनपुरी जिला अध्यक्ष नियुक्त,महानगर अध्यक्ष नागेंद्र सिंह यादव को बनाया,जिले में राजनीतिक समीकरण के आधार पर कांग्रेस ने की है नियुक्ति ➡️सीतापुर- कांग्रेस ने जिला अध्यक्षों, नगर अध्यक्षों की सूची की जारी,सीतापुर से जिलाध्यक्ष बनीं डॉ ममता वर्मा,शिशिर बाजपेई बने सीतापुर के महानगर अध्यक्ष ➡️गोरखपुर- प्रो. कुन्दरू रामचंद्रा रेड्डी बने गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय, गोरखपुर के कुलपति। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नियुक्ति की। पूर्व में IMS BHU में कार्यरत थे। कार्यकाल 3 वर्षों का होगा। ➡️आगरा- बाह के चौसंगी गांव निवासी युवक की 10 दिन पूर्व हुई हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा। चार टीमों का गठन कर की गई थी जांच। कार से टक्कर मारने के बाद पीट-पीटकर की गई थी हत्या। मामले में चार लोग थे नामजद। ➡️कन्नौज-पुलिस ने महादेव नगरिया निवासी अनिल को पकड़ा, जो नाम बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था। मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी। ➡️रायबरेली-राजस्व निरीक्षक कार्यालय बना मयखाना, कार्यालय में अधिकारी छलका रहे जाम, कानूनगो, लेखपाल का वीडियो वायरल, कार्यालय में शराब की बोतलों का लगा रहता जखीरा, अचाकापूर मोड पर स्थित राजस्व निरीक्षक कार्यालय.। ➡️हरदोई- आमतारा गांव के कोटेदार के खिलाफ दर्जनों कार्डधारकों ने समाधान दिवस में शिकायत की। बावजूद इसके पूर्ति निरीक्षक समझौते का बना रहे दबाव। ग्रामीण न्याय की मांग पर अड़े। ➡️दिल्ली- आम आदमी पार्टी की PAC बैठक आज सुबह 11 बजे अरविंद केजरीवाल के आवास पर होगी। बैठक में आगामी चुनाव और संगठन विस्तार पर होगी चर्चा।

( Connecting with social media platform )
App | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News