विज्ञापन

माली समाज ने हर्षोल्लास से मनाई ज्योति बा फूले जयंती

मुकेश पंडित 11 / Apr / 2025
चित्तौड़गढ़ : ज्योति बा फुले सेवा संस्थान के तत्वावधान में माली समाज द्वारा महान विचारक, समाजसेवी, महिलाओं, दलितों के उत्थान के प्रबल समर्थक महात्मा ज्योति बा फुले की जयंती पर 11 अप्रैल को धूमधाम से मनाई गई। सत्यनारायण धुवारिया ने बताया कि शुक्रवार को विधायक चन्द्रभानसिंह आक्या के सानिध्य में पावटा चौक स्थित ज्योति बा फूले एवं सावित्री बाई फूले की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। इस दौरान पूर्व सभापति सुशील शर्मा, पूर्व भाजपा उपाध्यक्ष भोलाराम प्रजापत, पूर्व उपसभापति भरत जागेटिया, पूर्व पार्षद अनिल ईनाणी, एडवोकेट ओमप्रकाश शर्मा, नवीन पटवारी, दीपक वर्मा, पंकज सेन भी उपस्थित रहे। प्रारंभ में संस्थान पदाधिकारियों ने विधायक आक्या का साफा बंधा कर स्वागत किया। संस्थान द्वारा गायों को हरी घास खिलाई गई और आम राहगीरों को शरबत पान कराया। संस्थान अध्यक्ष बंशीलाल मावर, रतन दगदी, सत्यनारायण धुवारिया, कैलाश मंडोवरा, किशन, बेणीराम, कैलाश भापा, बंशीलाल नाडोलिया, मदन नाडोलिया, मांगीलाल नाडोलिया, महिला मंडल से कंचन देवी, शांतिदेवी, ललिता, सोनू, प्रीति, माया, लीला, कमला, मथरी सहित सैंकड़ों मालीसमाज व आमजन उपस्थित रहे।

( Connecting with social media platform )
App | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News