
शिवसेना ने 20 दिनों में किया पांच लावारिस शवों का अंतिम संस्कार
![]() |
मुकेश पंडित |
![]() |
---|
चित्तौड़गढ़ । जिले के विभिन्न थानान्तर्गत चालु माह के 20 दिनों में शिवसेना की ओर से पांच लावारिस शवों का अंतिम संस्कार किया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार शहर कोतवाली पुलिस थानान्तर्गत रोड़वेज बस स्टेण्ड तथा पशु चिकित्सालय के बाहर मृत अवस्था में पड़े मिले एक अधेड़ व एक युवक, जिला चिकित्सालय में बीमारी की अवस्था में भर्ती एक अधेड़ की अकाल मौत होने, कपासन थानान्तर्गत झारखण्ड निवासी एक युवक का जंगल में झाड़ियों में क्षत-विक्षत अवस्था में शव मिलने तथा भदेसर थानान्तर्गत आवरीमाता में भीख मांग कर जीवन यापन कर रहे एक साधु की मौत हो जाने पर पुलिस की कानूनी कार्यवाही के बाद शवों को अंतिम संस्कार के लिए शिवसेना जिला प्रमुख गोपाल वेद को सुपुर्द किया गया। जिनका सिटी मोक्षधाम में हिन्दू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया।
इस दौरान संबंधित थानों के एएसआई सुरेन्द्र सिंह, लक्ष्मणसिंह, दुर्गालाल के साथ भारत विकास परिषद अध्यक्ष नवीन वर्डिया, रमेश ईनाणी, कन्हैयालाल देवपुरा, अनुराग जिन्दल, पार्षद अनिल ईनाणी, राजेश ईनाणी, पुष्कर नराणिया, इनरव्हील क्लब की ऋतु भोजवानी, शंभू गायरी, शिवलाल माली, भेरूलाल शर्मा, मनीष जैन, पप्पू गुर्जर, कमल जैन, किशन ओड़, दुर्गेश ओड़, भेरूलाल कुमावत, कालूलाल मीणा, इस्माइल भाई, सुरेश मीणा, रवि सेन आदि मौजूद रहे।
Latest News
