
मॉडल स्कूल बनेड़ा में हुआ पृथ्वी दिवस का आयोजन
![]() |
के के भण्डारी |
![]() |
---|
बनेड़ा ( केके भण्डारी )
स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल बनेड़ा जिला भीलवाड़ा में 22 अप्रैल 2025 को विश्व पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया ।
विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ.कल्पना शर्मा ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पृथ्वी दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण,जल संरक्षण और कचरा प्रबंधन के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया तथा विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा प्लास्टिक मुक्त विद्यालय निर्माण करने हेतु, विद्यालय को हरा भरा व साफ सुथरा बनाने के लिए शपथ दिलवाई गई ।
पृथ्वी दिवस के अवसर पर विद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसका मुख्य विषय पर्यावरण संरक्षण,जल संरक्षण ,कचरा प्रबंधन व सड़क सुरक्षा रहा।
प्रधानाचार्य डॉ. कल्पना शर्मा के नेतृत्व में विद्यालय स्काउटर दीपक कुमार शर्मा, विद्यालय स्टाफ, स्काउट्स व विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय के जैव विविधता उद्यान में लगे हुए वृक्षों पर बेजुबान परिन्दों के लिए परिंडे बांधे गए तथा इन परिंडों में दाना- पानी की व्यवस्था की गई।
इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ भरत देव धाभाई, दुर्गेश दोनेरिया ,ईश्वर सिंह चुंडावत, निशांत चौहान, हेमंत कुमार गुर्जर, शंकरलाल माली, एकता राठौड़, लगन श्री कोली, शिवराज वैष्णव, हनुमान चौधरी, दीपक कुमार शर्मा, चंचल प्रजापति,मोनिका स्वर्णकार, मथुरा शर्मा, राजेश कुमार पुरोहित, परमेश्वर लाल शर्मा, अभिभावकगण तथा विद्यालय के सभी कार्मिकों का सक्रिय सहयोग रहा।

Latest News
