विज्ञापन

दलितों का सहारा बने एमएलसी गोपाल

Admin 25 / Apr / 2025
प्रतापगढ़ ब्यूरो -(रूपेंद्र शुक्ला)। कुंडा प्रतापगढ़ । नवाबगंज थाना के बरियावाँ गाँव के दो दर्जन लोगों को आवासीय पट्टा मिला हुआ है। जिस पर उन लोगों ने निर्माण शुरू किया तो पुलिस प्रशासन ने काम बंद करा दिया। उच्च अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी जब उन्हें न्याय नहीं मिला तो, कुछ क्षेत्रीय लोगों ने उन्हें लेकर लखनऊ पहुंच गए, और उन लोगों के कहने पर राजा भइया के प्रतिनिधि हरिओम शंकर श्रीवास्तव के इशारे पर निर्माण कार्य रोकने का पत्रकारों से आरोप लगाने लगे, इसकी जानकारी जब जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री कुंडा विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया को हुई तो उन्होंने एमएलसी कुंवर अक्षय प्रताप सिंह, गोपाल को मौके पर भेजा। एलएलसी गोपाल जी ने मौके पर पहुंचकर पूरे प्रकरण की जानकारी ली। साथ दलित पट्टाधारको को न्याय का भरोसा दिलाया। एमएलसी ने कहा कि जिनको जहां पर पट्टा मिला है उनको वहां पर कब्जा दिलाया जाएगा। यह सुनकर दलितों के चेहरे पर मुस्कान आ गई और वह राजा भइया जिंदाबाद,गोपाल भइया जिंदाबाद का नारे लगाते हुए कहा कि, कुछ लोगों के बहकावे में आकर प्रतिनिधि हरिओम, शंकर श्रीवास्तव का नाम लिया, ताकि मुझे नया मिल जाय, हम लोगों की हमेशा राजा भइया ने मदद किया है आगे भी मदद करेंगे मुझे पूरा विश्वास है।

( Connecting with social media platform )
App | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News