विज्ञापन

मुख्यमंत्री योगी कल 29 को 676 करोड़ 32 लाख की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण

Admin 27 / Apr / 2025
लखनऊ मोहन मेहरोत्रा :- ➡️लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल 29 अप्रैल को देवरिया जनपद में 676 करोड़ 32 लाख की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण , 160 परियोजना एवं लोक निर्माण विभाग की 28 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे । मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ देवरिया में आमजन जनसभा स्थापित कर संवाद भी करेंगे। ➡️ दिल्ली ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज 27 अप्रैल, को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एवं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार मुलाकात कर पुस्तक देकर कई मुद्दों पर चर्चा की l ➡️➡️➡️➡️अब तक के खास समाचार पार्ट 4➡️➡️➡️➡️ ➡️लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नेपाल सीमा से सटे जिलों में अवैध कब्जों और बिना मान्यता संचालित धार्मिक संस्थानों के खिलाफ जोरदार कार्रवाई शुरू कर दी है। 25 से 27 अप्रैल के बीच हुए विशेष अभियान में कई जिलों में बड़ी तादाद में अतिक्रमण हटाए गए हैं। सरहद की बेशकीमती भूमि पर इन लोगों ने लंबे समय से अवैध रूप से कब्जा जमाया हुआ था जिन्हें अब सरकार ने मुक्त कराने का अभियान छेड़ा है। बहराइच में बड़े पैमाने पर कब्जे हटे जनपद बहराइच के तहसील नानपारा के अंतर्गत भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा के 0 से 10 किलोमीटर क्षेत्र में सरकारी भूमि पर 227 अवैध अतिक्रमण के मामले चिन्हित किए गए थे। इनमें से पहले से हटाए गए 63 अतिक्रमणों के बाद, 25-27 अप्रैल के बीच 26 और अतिक्रमण हटवाए गए। अब तक कुल 89 अवैध कब्जेदारों से सरकारी भूमि को मुक्त कराया जा चुका है। राहत की बात यह है कि किसी भी अतिक्रमित स्थल पर धार्मिक या शैक्षणिक संरचना नहीं पाई गई। श्रावस्ती में अवैध मदरसों पर गिरी गाज जनपद श्रावस्ती में बिना मान्यता के संचालित 17 मदरसों पर कार्रवाई की गई है। तहसील जमुनहा में 7 और तहसील भिनगा में 10 मदरसों को वैध कागजात न होने के कारण बंद करवा दिया गया। इसके अतिरिक्त, भारत-नेपाल सीमा से सटे 0-15 किलोमीटर क्षेत्र में अस्थाई व स्थाई अवैध कब्जों के 119 मामलों में भी राजस्व संहिता की धारा-67 के तहत कार्रवाई जारी है। सिद्धार्थनगर और महाराजगंज में भी सख्ती सिद्धार्थनगर जिले की नौगढ़ तहसील में नेपाल सीमा के 10 किलोमीटर भीतर 5 जगहों पर अवैध अतिक्रमण में मस्जिद और मदरसे के निर्माण की पुष्टि हुई है। फिलहाल उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जांच और कार्रवाई जारी है। वहीं शोहरतगढ़ तहसील में 6 स्थानों पर अवैध निर्माण चिन्हित हुए हैं। महाराजगंज जिले में फरेंदा, नौतनवा और निचलौल तहसीलों में भी क्रमशः 3, 10 और 6 स्थानों पर सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण पाया गया है। एक मामला न्यायालय में विचाराधीन है और शेष सभी मामलों में धारा 67 (1) के तहत बेदखली की कार्रवाई या अवैध निर्माण को ध्वस्त किए जाने की कार्रवाई जारी है। बलरामपुर में भी बेदखली की कार्रवाई जारी बलरामपुर जनपद में भी सरकारी भूमि पर कुल 7 अवैध कब्जे चिन्हित किए गए हैं। इनमें से बलरामपुर तहसील में 5 और तुलसीपुर तहसील में 2 अवैध कब्जे शामिल हैं। इनमें 2 अवैध कब्जेदारों ने शासन द्वारा चिन्हित किए जाने के बाद स्वत: कब्जा हटा लिया, जबकि शेष पर उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 67 के अंतर्गत बेदखली की कार्रवाई की जा रही है। सरकार का सख्त रुख योगी सरकार ने स्पष्ट किया है कि नेपाल सीमा के 10 किलोमीटर दायरे में किसी भी प्रकार के अवैध कब्जे, धार्मिक या शैक्षणिक संस्थान के अवैध संचालन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि चिन्हित अतिक्रमणों को शीघ्रता से हटाया जाए और नियमित मॉनिटरिंग की जाए। ➡️लखनऊ-अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद का बयान, शिक्षा निदेशालय में लगी आग जांच का विषय-दानिश,हम भरोसा दिलाते हैं कि कार्रवाई होगी, आतंकवादियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी ➡️लखनऊ-अन्नदाता को सशक्त बना रही डबल इंजन सरकार, केंद्र सरकार ने कृषोन्नति योजना में किया धन आवंटन, डिजिटल खेती, हाइब्रिड फसलों से गांवों में आएगी खुशहाली, किसानों की आय बढ़ाने में टर्निंग प्वाइंट बनेगी योजना, खाद्यान्न फसलों की नई हाईब्रिड किस्मों पर फोकस ➡️लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर किया पोस्ट, रामजीलाल सुमन पर हमले को लेकर दी प्रतिक्रिया, उनके काफिले पर टायर,पत्थर फेंककर हमला, ये जानलेवा हमला एक्सीडेंट का कारण बना है , जो प्राणांतक दुर्घटना में भी बदल सकता था, ‘इतने टायर इकट्ठा करना,गहरी साज़िश का सबूत है’, ये एक बार फिर इंटेलिजेंस की गहरी चूक है, या फिर जानबूझकर की गयी अनदेखी है, ये जान लें अराजकता किसी को नहीं बख्शती है, ‘भाजपाई,उनके साथी भी हिंसक तत्वों का शिकार होंगे’, अब क्या बुलडोज़र का दम बेदम हो गया है, ‘यूपी सरकार ने अराजकता के आगे समर्पण कर दिया है?’, या ये सब सरकार की रज़ामंदी से हो रहा है? ➡️लखनऊ-मत्स्य मंत्री संजय निषाद का बयान, शिक्षा निदेशालय में जो आग लगी है जांच होनी चाहिए, अक्सर जानबूझकर इस तरह की आग लगाई जाती हैं, आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत है, आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता है ➡️लखनऊ-केजीएमयू के बाहर बुलडोजर एक्शन, पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अवैध निर्माण ढहाए, KGMU परिसर में अवैध निर्माण को जमींदोज किया, कल अवैध निर्माण हटाने के दौरान हुई थी पत्थरबाजी ➡️लखनऊ-मंत्री एके शर्मा ने निकाय कार्यों की वर्चुअल समीक्षा की, बारिश से पहले छोटे बड़े नाले-नालियों की सफाई कराएं, 30 मई से पहले नाले,नालियों की सफाई पूर्ण कराए, नाले नालियों से अतिक्रमण को शीघ्र हटाया जाए, कही से जल भराव की शिकायत नहीं आनी चाहिए, सभी पंपिंग स्टेशन चालू हालात में रहे,जांच कर लें, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था सुदृढ़ की जाए ➡️अलीगढ़ - रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमले का मामला, मामले में गभाना चौकी इंचार्ज को सस्पेंड किया गया, रामजीलाल सुमन के काफिले पर टायर फेंके गए थे, शिथिलता बरतने पर स्थानीय चौकी प्रभारी निलंबित, थाना प्रभारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के आदेश ➡️अलीगढ़ -रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमले का मामला, मामले में गभाना चौकी इंचार्ज को सस्पेंड किया गया, रामजीलाल सुमन के काफिले पर टायर फेंके गए थे, शिथिलता बरतने पर स्थानीय चौकी प्रभारी निलंबित, थाना प्रभारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के आदेश ➡️संतकबीरनगर - मंत्री एके शर्मा संतकबीरनगर पहुंचे, ,यूपी में बिजली की कोई कमी नहीं है- एके शर्मा म लगातार बिजली उपलब्ध करा रहे हैं- एके शर्मा, बिना किसी भेदभाव के 24 घंटे विद्युत आपूर्ति-एके शर्मा, योगी सरकार में बिजली क्षेत्र में काम हुआ- एके शर्मा ➡️मुजफ्फरनगर - मुजफ्फरनगर में शिवसेना का प्रदर्शन, शिवसैनिकों ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए नारे, शिव चौक पर पुतला जलाकर किया विरोध, पहलगाम में पर्यटकों पर हमले की निंदा की, सैकड़ों की तादाद में शिव सैनिक रहे मौजूद, मुजफ्फरनगर के शिव चौक का मामला ➡️मुजफ्फरनगर - बारातियों का हुड़दंग करते वीडियो वायरल, कार के ऊपर स्टंट करते नजर आए बाराती, स्टंट, हुड़दंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, कई गाड़ियों के ऊपर हुड़दंग करते नजर आए बाराती, लगातार 8 से 10 गाड़ियों पर बारातियों का स्टंट, जोगिया खेड़ा से गांव दभेड़ी में आई है बारात, बुढ़ाना कोतवाली के गांव दभेडी का मामला ➡️अलीगढ़ - सपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मी धनगर पर जानलेवा हमला, रामजीलाल सुमन के काफिले में शामिल थी लक्ष्मी धनगर, जिला अध्यक्ष लक्ष्मी धनगर की गाड़ी में की गई तोड़फोड़, जिला अध्यक्ष की गाड़ी का फ्रंट शीशा,साइड मिरर तोड़ा गया, लक्ष्मी धनगर समर्थकों के साथ एसएसपी आवास पर पहुंची, रामजीलाल के काफिले में शामिल होकर जा रही थी बुलंदशहर, गभाना टोल के पास गाड़ी पर किया गया हमला ➡️मथुरा - हाईवे थाना इंस्पेक्टर आनंद शाही की कार्रवाई, 9 पिस्टल सहित 2 बदमाश किए गए गिरफ्तार , बदमाश रोहित, ओमप्रकाश शातिर किस्म के अपराधी , बदमाशों के कब्जे से 10 कारतूस,तमंचा भी बरामद, जिलों में पिस्टल सप्लाई का काम करते थे बदमाश, 50 हजार रुपए प्रति पिस्टल के हिसाब से सप्लाई करते थे , हाईवे थाना क्षेत्र के भरतपुर रोड से हुई बदमाशों की गिरफ्तारी ➡️सीतापुर -तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 19 लोग हुए घायल, ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगभग 3 दर्जन लोग थे सवार, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के अकैचनपुर फरीदपुर का मामला ➡️बांदा-मामूली कहासुनी को लेकर बुजुर्ग पर दिनदहाड़े फायरिंग, अवैध असलहे से गोली मारकर नाली पर असलहा फेंका, गोली की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे, सीएचसी में इलाज के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ा, हत्या में उपयोग तमंचा पुलिस ने किया बरामद हत्या अभियुक्त को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, बबेरू कोतवाली के बबेरू कस्बे में हत्या से सनसनी ➡️नैनीताल - 2 कारों की आमने-सामने भिड़ंत,लगी आग, एक व्यक्ति की मौके पर मौत,6 लोग घायल , घायलों को STH हल्द्वानी में भर्ती कराया गया,चोरगलिया थाने की प्रतापपुर मोड पर हादसा ➡️उन्नाव-पहलगाम हमले को लेकर सुरक्षा का हाई अलर्ट, सड़क किनारे डेरा डालकर रहने वालों का सत्यापन शुरू, एसपी दीपक भूकर ने शुरू कराया सत्यापन, हर व्यक्ति पर रखी जा रही है निगरानी ➡️रायबरेली-मामूली विवाद को लेकर दबंगों ने की मारपीट, पीड़ित दुकानदार की है ज्वैलरी की दूकान, दंबगों ने दुकानदार को जान से मारने की धमकी दी, दुकानदार को सीएचसी में कराया गया भर्ती, पीड़ित ने शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार, बछरावां थाना क्षेत्र के कुन्दनगंज गांव की घटना ➡️इटावा-15 जुआरियों को रंगे हाथ पुलिस ने पकड़ा, पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर पकड़ा, 15 जुआरियों को दबोचा, करीब 22 सदस्य फरार, जुआरियों से 2 लाख 67 हजार रुपए बरामद किए, इटावा पुलिस ने जुआरियों पर की बड़ी कार्रवाई ➡️बदायूं -राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल बदायूं पहुंचे, लोधी छात्रावास निःशुल्क कोचिंग सेंटर का उद्घाटन, राष्ट्रीय महामंत्री ने फीता काटकर किया उद्घाटन, उझानी में हुआ लोधी छात्रावास का उद्घाटन ➡️मऊ-डीएम के आदेश की दुकानदार उड़ा रहे धज्जियां, रविवार साप्ताहिक बंदी का नहीं कर रहे पालन, धड़ल्ले से खुल रही बंदी वाले दिन भी दुकानें ➡️दिल्ली-उपराष्ट्रपति के आवास पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से करेंगे मुलाकात ➡️अमेठी -30 अप्रैल को राहुल गांधी आएंगे अमेठी, 30 अप्रैल को 12.45 बजे आएंगे राहुल गांधी, इंडो रशियन राइफल प्राइवेट लिमिटेड "गन फैक्ट्री" पहुंचेंगे, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का करीब 1 घंटे तक करेंगे भ्रमण, 2.50 बजे संजय गांधी अस्पताल पहुंचेंगे राहुल गांधी, ओपन हार्ट सर्जरी ऑपरेशन थिएटर का करेंगे उद्घाटन ➡️अलीगढ़ -रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमले का मामला, गभाना चौकी इंचार्ज आलोक शर्मा को सस्पेंड किया गया, रामजीलाल सुमन के काफिले पर टायर फेंके गए थे, शिथिलता बरतने पर स्थानीय चौकी प्रभारी निलंबित, थाना प्रभारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के आदेश ➡️अलीगढ़ -ग्राम प्रधान ने मनरेगा मजदूरों को नहीं दिए पैसे, पिछले साढ़े तीन वर्ष से मजदूरों के रोक रखे हैं पैसे, एक-एक मनरेगा मजदूर के रोक रखे है 10-10 हजार रुपये, मनरेगा मजदूरी मांगने पर मजदूरों को पीटने की दी धमकी, मनरेगा मजदूरों ने एकत्रित होकर पुलिस से की शिकायत, टप्पल थाना इलाके के लालपुर रैयतपुर पंचायत का मामला ➡️आगरा -सपा सांसद रामजीलाल सुमन पर हमले का मामला, हमले के बाद सरकार पर जमकर बरसे रामजीलाल , ‘निर्धारित कार्यक्रम की पुलिस प्रशासन को थी जानकारी’, सुनियोजित तरीके से किया गया जानलेवा हमला, मेरी हत्या की रची गई है साजिश, कथित करणी सेना को सरकार का संरक्षण, बुलंदशहर में दलित परिवार से मिलने जा रहा था सपा डेलिगेशन ➡️दिल्ली-रक्षा मंत्री और CDS अनिल चौहान की मुलाकात, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर हुई मुलाकात, 40 मिनट तक रक्षा मंत्री के आवास पर चली बैठक ➡️प्रतापगढ़-तालाब में नहाते समय 3 बच्चों की मौत, तीनों की तालाब में डूबकर मौत, मचा हड़कंप, पुलिस व प्रशासन की टीम जांच में जुटी, कोहंडौर थाना के परसुपुर धरौली का मामला ➡️मिर्जापुर -बिहार,दिल्ली के डिप्टी CM पहुंचे विंध्याचल धाम, मां विंध्यवासिनी धाम में किया दर्शन पूजन, नगर MLA रत्नाकर मिश्रा ने कराया दर्शन पूजन ➡️रायबरेली-नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का 2 दिवसीय रायबरेली दौरा, 29 व 30 अप्रैल को रायबरेली दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी, 29 अप्रैल को सड़क मार्ग होते हुए रायबरेली पहुंचेंगे राहुल, विशाखा फैक्ट्री में 2 मेगावाट सोलर प्लांट का उदघाटन करेंगे, सिविल लाइन में सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा का करेंगे अनावरण, बचत भवन में दिशा की बैठक में राहुल गांधी करेंगे शिरकत, लालगंज स्थित रेलकोच फैक्ट्री का निरीक्षण करेंगे राहुल गांधी, सरेनी विधानसभा में बूथ के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे , भुएमऊ गेस्टहाउस में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, भुएमऊ गेस्टहाउस में रात्रि विश्राम करेंगे राहुल गांधी, 30 अप्रैल को भुएमऊ गेस्ट हाउस में लोगों की सुनेंगे समस्याएं ➡️मथुरा -कुएं में युवती का शव मिलने से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, पुलिस शव की शिनाख्त का कर रही प्रयास, थाना जैंत क्षेत्र के रेलवे फाटक के पास मिला शव ।

( Connecting with social media platform )
App | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News