
महेश नवमी महोत्सव 2025: तृतीय रक्तदान शिविर की तैयारियों से सबंधित मीटिंग आयोजित
|
पंकज पोरवाल |
![]() |
---|
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) श्री नगर माहेश्वरी सभा द्वारा महेश नवमी महोत्सव 2025 के रक्तदान शिविर की श्रृंखला में आगामी 18 मई को आयोजित होने वाले तृतीय रक्तदान शिविर की तैयारियों से सबंधित मीटिंग मंगलवार को एमपीएस गर्ल्स स्कूल आजाद नगर में आयोजित की गई। मीटिंग में अधिक से अधिक यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया। मीटिंग में नगर सभा से महेश नवमी महोत्सव सह संयोजक सुरेश बिरला, सह सचिव विनय माहेश्वरी, रक्तदान शिविर मुख्य प्रभारी महेश जाजू, राकेश काबरा, अंकित सोमानी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कार्यक्रम को अंतिम रूप देने हेतु सात क्षेत्रीय सभा जिसमे चंद्रशेखर आजाद, काशीपुरी, बसंत विहार, आजाद नगर, शास्त्रीनगर, बापू नगर, पुर सभाओं के अध्यक्ष मंत्री, महिला संगठन एवं युवा संगठन के अध्यक्ष मंत्री एवं रक्तदान शिविर प्रभारी उपस्थित रहे। इस दौरान कई सदस्यो ने तैयारियों के बारे में भी अपने अपने विचार रखे। इस मौके पर रामनिवास समदानी, कुंजबिहारी चांडक, सत्यनारायण समदानी, संजय राठी, कपिल बाहेती, चंदा जागेटिया, शोभा राठी, निराली पटवारी, सुनीता लढा, प्रदीप जागेटिया, हर्ष राठी, पुनीत सोनी, दिनेश हेडा, प्रमोद राठी, ओमप्रकाश काबरा, मितेश सोडाणी, त्रिदेव मूंदड़ा, शंकर ईनानी, अभिषेक बाहेती, भगवती गदिया, अजय कोठारी,आदि उपस्थित रहे।
Latest News
