
पति ने की पत्नी की हत्या पति हुआ फरार
![]() |
Admin |
![]() |
---|
मांडल रायसिंगपुरा में एक युवती की लाश मिलने की सूचना पर पुलिस चित्तौड़गढ़पहुंची मौके पर।
मांडल थाना क्षेत्र के रायसिंहपुरा गांव में किराए पर रहकर धागा फैक्ट्री में कार्य कर रहे पति ने पत्नी की हत्या कर पति फरार हो गया। सूचना पर अफ एस ल टीम मांडल थाना आधिकारी राजपाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा गोयल के साथ मय मांडल थाना जाप्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस ने मौके पर जांच के बाद शव कब्जे में कर पोस्टमार्डम के लिए मोर्चरी में रखवाया है, आस पास में पूछताछ से आरोपी का बताया गया जो कि पिछले कुछ समय से दोनो ही एक साथ किराए के मकान में रहा कर धागा फैक्ट्री में कार्य कर रहे थे। जांच में मृतक का नाम सरोज पति हरीश कुमार सामने आया है, सरोज की हत्या के बाद से ही हरीश कुमार फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। आगे जांच शुरू कर दी गई है।
मांडल अधेड़ महिला की हत्या कर आरोपी मौके से फरार, हत्या की सूचना से ग्राम में फैली सनसनी, रायसिंहपुरा खेड़ा में घर में अधेड़ मिला महिला का शव
मृतका थी सरोज देवी उत्तर प्रदेश की निवासी, अपने पति को छोड़कर अन्य युवक हरीश के साथ रह रही थी महिला, शव के ऊपर कई गंभीर चोंटो के निशान पाए गए, मृतका सरोज पहले से थी शादीशुदा, मृतका के एक पुत्र और एक पुत्री, मृतका के परिजनों को दी गई सूचना,हत्या या आत्महत्या पुलिस जुटी जांच में, शव को भीलवाड़ा महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया, पुलिस कर रही आरोपी युवक हरीश की तलाश।।
Latest News
