विज्ञापन

विधिवत पूजा अर्चना के बाद खोले बाँध के गेट, पहली बार जुलाई में खुले गेट

24 / Jul / 2025
दूनी/टोंक(हरि शंकर माली)। बीसलपुर बाँध के निर्माण के बाद वर्ष 2004 के बाद बीसलपुर बाँध का ये रिकॉर्ड अगस्त माह में भरने का रहा है। लेकिन 24 जुलाई को यह मिथक भी टूट गया, कुल मिलाकर कहे तो डेम के गेट खुल गए और डेम की दीवारों में एक वर्ष से हिलोरें मार रही लहरें इस कदर झूमकर निकली कि ये दृश्य देखकर मौके के गवाह रहे लोग आल्हादित हो उठे। इस ऐतिहासिक क्षण को शैलानी अपने कैमरे, मोबाईल फोन में कैद करने के लिए जुट गए। इससे पहले परियोजना के अधिकारियों ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की। गुरुवार शाम स्थानीय विधायक राजेंद्र गुर्जर, जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा, बीसलपुर परियोजना के अधीक्षण अभियंता समेत कई अधिकारी डेम पर पहुँचे तथा डेम के नियंत्रण कक्ष में विधिवत पूजा-अर्चना की। हालांकि इस कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री को भी आना था। लेकिन वे नहीं पहुंचे। अतिथियों ने यहां “स्कॉडा सिस्टम” के जरिए गेट संख्या 10 करीब एक मीटर खोलकर 6010 क्यूसेक पानी की निकासी बनास नदी में की। जैसे ही डेम से आजाद लहरों ने नदी में कुलांचे भरी तो हर्ष और उल्लास से भर उठे। इस दृश्य को देखने के लिए डेम पर सुबह से ही भारी संख्या में भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। इस दरम्यान बनास की लहरों को अपने फोन में कैद करने के लिए लोगो का हुजूम लगा रहा। पुलिस प्रशासन को भी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। लोग बीसलपुर के गेट की तरफ तक की लगाए बैठे रहे। इस दौरान उपखंड अधिकारी रूबी अंसार, डीएसपी रामसिंह, थाना प्रभारी दौलत राम गुर्जर सहित परियोजना के अभियंता मौजूद थे। इसी तरह भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान, भाजपा नेता नरेश बंसल, प्रधान देवली बनवारी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणावत आदि मौजूद थे।

( Connecting with social media platform )
App | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News