विज्ञापन

भीलवाड़ा रेडक्रास सोसाइटी द्वारा निक्षय पोषण किट वितरण कार्यक्रम आयोजित

पंकज पोरवाल 25 / Jul / 2025
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल)* रेडक्रॉस सोसाइटी, समाज सेवा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह संस्था मानवीय पीड़ा को कम करने और जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह बात जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी.पी. गोस्वामी ने सोसायटी द्वारा आयोजित निक्षय पोषण किट वितरण कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथी के रूप मे कही। इस दौरान डॉ. गोस्वामी ने रेडक्रास सोसाइटी द्वारा अनवरत वर्ष भर टीबी मरीजों की देखभाल के साथ निक्षय पोषण किट वितरण किये जाने पर भी रेडक्रास का आभार व्यक्त किया। साथ ही केन्द्र एवं राज्य सरकार या डीएमएफटी द्वारा भी स्वास्थ्य सेवाओं मे अधिक से अधिक राशि को रेडक्रास सोसाइटी को आवंटित करने हेतु अपनी ओर से और अधिक करने प्रयास करने का भरोसा दिया। इससे पुर्व भीलवाड़ा रेडक्रास सोसाइटी एवं जिला क्षय रोग विभाग द्वारा टीबी मुक्त भारत अभियान को लेकर निक्षय पोषण किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय कार्यालय मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के मुख्य अतिथी सीएमएचओ डॉ. सी.पी. गोस्वामी थे। वही अध्यक्षता चैयरमेन लादू राम बांगड़ ने की। जिला शाखा के चैयरमेन लादू राम बांगड़ ने अध्यक्षीय उदबोधन मे कहा कि जब भी आवश्यकता होती हैं रेडक्रास अपनी जिम्मेदारी को तत्परता से पुरा करने का बीड़ा उठा कर उसे पूरा करती है। रेडक्रॉस का उद्देश्य पीड़ित मानवता की सेवा और जरूरमंदों की सहायता करना है। चाहे टीबी की रोकथाम का मामला हो, चाहे रक्तदान शिविर आयोजित करने का रेडक्रास हमेशा सेवा कार्यों को प्राथमिकता देती आई है ओर देती रहेगी। कार्यक्रम के प्रभारी एवं जिला क्षय निवारण अधिकारी डॉ. प्रदीप कटारिया ने रेडक्रास द्वारा वर्ष भर से बांटे जा रहे। पोषण किट के लिए रेडक्रास का आभार व्यक्त किया ओर इस माह दिए जा रहे पचास पोषण किट पोष्टिक आहार युक्त दिये जाने पर भी प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन मानद सचिव रमेश मून्दड़ा ने किया। कोषाध्यक्ष कंवर लाल पोरवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पचास टी.बी. रोगियों सहित पूर्व चैयरमेन केदार लढा, कांति लाल जैन, सुशील मरोठिया, गणेश काबरा, राधेश्याम गग्गड़, अरूण शर्मा अजीब, आशा माथुर, विजया सुराणा, डीपीओ हरलाल मीणा सहित रेडक्रास के डॉ.राजेश जैन, शैजल पोरवाल, अमीशा वर्मा टीबी हास्पीटल से फारूक मोहम्मद, किरण बाला उपस्थित रहे।

( Connecting with social media platform )
App | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News