विज्ञापन

राजस्थान में सरकारी स्कूल भवन गिरा 7 विद्यार्थियों की मौत 30 घायल

राजस्थान - डाॅ.चेतन ठठेरा स्वतंत्र पत्रकार 25 / Jul / 2025
** *राज्य मानव अधिकार आयोग ने शिक्षा निदेशक, झालावाड़ कलेक्टर, एसपी और जिला शिक्षा अधिकारी झालावाड को नोटिस जारी कर मांगा जवाब* *इस घटना के लिए मैं जिम्मेदार हूं- दिलावर* *डाॅ.चेतन ठठेरा स्वतंत्र पत्रकार* *जयपुर।* राजस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राज्य के गृह क्षेत्र झालावाड़ के मनोहर थाना ब्लॉक के पीपलोदी गांव में आज सवेरे एक सरकारी स्कूल का भवन ढह गया । हादसे के समय विद्यालय में विद्यार्थी अध्ययन कर रहे थे जिसे अचानक चीख पुकार मच गई। इस घटना में 7 विद्यार्थियों की मौत हो चुकी है तथा 20 विद्यार्थी घायल है। जिनमें से 9 की हालत गंभीर बताई जाती है। ग्रामीण और प्रशासन ने मिलकर मलबे में दबे विद्यार्थियों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। इस घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत में दुख प्रकट किया है तथा शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी दुख प्रकट करते हुए इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं तथा घायल सभी विद्यार्थियों का इलाज सरकारी खर्चे पर करने के दिशा निर्देश जारी किए हैं। उधर दूसरी और राज्य मानव अधिकार आयोग ने इस घटना में प्रसंज्ञान लेते हुए शिक्षा निदेशक प्रारंभिक जिला कलेक्टर झालावाड और एसपी का जिला शिक्षा अधिकारी झालावाड़ को नोटिस जारी कर तो को तत्काल मौज देने की निर्देश देते हुए 7 दिन में जवाब मांगा है वहीं शिक्षा विभाग ने इस मामले में विद्यालय के पांच शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। बताया जाता है कि झालावाड़ जिले मे आज भारी बारिश के चलते मनोहरथाना क्षेत्र के पीपलोदी गांव में राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल के पुराने भवन की छत अचानक भरभराकर गिर गई। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार घटना के वक्त 34 से भी ज्यादा छात्र कक्षा में मौजूद थे। जैसे ही छत गिरी, जोरदार आवाज सुनाई दी और चीख-पुकार मच गई। तुरंत ग्रामीण और शिक्षक मलबा हटाने में जुट गए। मौके पर मौजूद लोगों ने निजी साधनों से घायलों को मनोहरथाना के सीएचसी अस्पताल पहुंचाया। इनमें से 12 से अधिक छात्रों की हालत गंभीर होने से उन्हें जिला मुख्यालय झालावाड हॉस्पिटल में रेफर किया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है । तथा 7 छात्रों की मौत हो गई है। इनमें से पांच विद्यार्थियों की मौके पर ही मौत हो गई तथा 3 विद्यार्थियों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा। मृतक विद्यार्थियों में 4 विद्यार्थी मनोहर थाना के और तीन विद्यार्थी झालावाड़ के रहने वाले बताए जाते हैं तथा 6 बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है और नौ विद्यार्थियों का मनोहर थाना अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। जेसीबी मशीन की सहायता से मलबा हटाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। राहत और बचाव कार्य जारी है। कई बच्चों की स्थिति गम्भीर बताई जा रही है। प्रशासन ने घायल छात्रों को बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए हैं, वहीं स्कूल भवन की जर्जर स्थिति पर सवाल उठने लगे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल का भवन काफी पुराना था और बारिश के दौरान पहले भी पानी टपकने की शिकायतें की जा चुकी थीं। फिलहाल घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। प्रत्यक्ष सदस्यों के अनुसार मलबे मे दबे विद्यार्थियों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला और वह पूरा मंजर बहुत ही भयानक था। मालवे में दबे सभी विद्यार्थी सातवीं कक्षा के बताए जा रहे हैं हादसा सुबह करीब 8:00 बजे के लगभग हुआ है । *दिलावर भरतपुर दौरा निरस्त कर मौके पर पहुंचे और ..* इस हृदय विदारक घटना के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर अपना भरतपुर का दौरा निरस्त कर मनोहर थाना पहुंचे और झालावाड़ में मनोहर थाना अस्पताल में उपचाररत विद्यार्थियों से मिले तथा चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली उम्र तक विद्यार्थी के परिजनों से भी मिले और उन्हें ढाढंस बंधाया। *ग्रामीणो ने किया रास्ता जाम* इधर दूसरी और इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और अभिभावकों ने मनोहर थाना अकलेरा रोड को बुराड़ी चौराहे पर जाम कर दिया । ग्रामीणों की मांग है कि मुख्यमंत्री मौके पर आए और दोषी कार्मिकों के खिलाफ करवाई की जाए तथा मृतक छात्रों के परिजनों के को मुआवजा तथा घायलों के परिजनों को सहायता दी दिया जाए *प्रदेश में और भी हैं ऐसे जर्जर भवन क्या ? अब चेतेगा विभाग और प्रशासन* यह हादसा सरकारी स्कूलों की जर्जर हालत पर एक बार फिर गम्भीर सवाल खड़े कर रहा है। प्रदेश में पहले भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं और वर्तमान में भी प्रदेश में ऐसे कई सरकारी स्कूलों के भवन जर्जर हालत में है जहां कभी भी हादसा होने की संभावना है। कुछ दिन पहले ही हमने भीलवाड़ा के सुवाणा ब्लॉक में स्थित जोधडास राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की इसी तरह की जर्जर भवन की खबर प्रकाशित की थी लेकिन खबर के बाद भी ना तो शिक्षा विभाग और नहीं प्रशासन अभी तक चेता है। *राज्य मानव अधिकार आयोग ने जारी किया नोटिस* इस घटना को लेकर राज्य मानवाधिकार आयोग ने प्रसंज्ञान लेते हुए प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निर्देशक झालावाड़ के कलेक्टर झालावाड के एसपी और जिला शिक्षा अधिकारी झालावाड़ को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है तथा आयोग ने 7 दिन में एक्शन टेकन रिपोर्ट देने को कहा है और आयोग ने झालावाड़ कलेक्टर को निर्देश जारी कर तत्काल पीड़ितों की सहायता करने और परिजनों को मुआवजा देने की निर्देश दिए हैं *विद्यालय के पांच शिक्षक सस्पेंड* इस घटना कम के मामले में शिक्षा विभाग ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मीना घर जी तथा शिक्षक जावेद अहमद रामविलास लववंशी कन्हैयालाल सुमन और बद्रीलाल लोधा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। *इनकी जुबानी* यह घटना काफी दुखद है घटना में घायल विद्यार्थियों का उपचार चल रहा है मैंने जिला कलेक्टर और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी प्रकार की व्यवस्था की जाए और सभी घायल विद्यार्थियों का इलाज सरकारी खर्चे पर हो तथा उन्हें किसी प्रकार की परेशानी ना हो। इस दुखद घटना की उच्च स्तरीय जांच कराऊंगा। *मदन दिलावर* *शिक्षा व पंचायती राज मंत्री* *राजस्थान सरकार जयपुर*

( Connecting with social media platform )
App | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News