विज्ञापन

ब्लॉक स्तरीय प्रधानाचार्यों की सत्रारम्भ वाक्पीठ का आयोजन बड़लियास में हुआ सम्पन्न

पंकज पोरवाल 25 / Jul / 2025
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) आज के समय में शिक्षा केवल किताबी ज्ञान नहीं बल्कि जीवन निर्माण का माध्यम है। शिक्षकों की भूमिका समाज को दिशा देने की है और यह वाक्पीठ उन्हें एक नई प्रेरणा प्रदान करेगा। यह बात मांडलगढ़ विधायक गोपाललाल खंडेलवाल ने बड़लियास में ब्लॉक स्तरीय प्रधानाचार्यों की सत्रारम्भ वाक्पीठ के आयोजन मे बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे कही। इससे पुर्व जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़लियास में ब्लॉक स्तरीय प्रधानाचार्यों की सत्रारम्भ वाक्पीठ का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कोटड़ी ब्लॉक के 50 से अधिक प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य नवशैक्षणिक सत्र 2025-26 की दिशा, शैक्षणिक गुणवत्ता, नवाचारों एवं विद्यालयों की कार्य योजना पर समन्वित विमर्श करना रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान करण सिंह कानावत ने की। मंच पर उपजिला प्रमुख शंकरलाल गुर्जर, विधानसभा संयोजक अनिल पारीक, मंडल अध्यक्ष प्रकाश सांगावत, महाराज दिलीप सिंह एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक पारीक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक पारीक ने सभी प्रधानाचार्यों को संबोधित करते हुए विद्यालयी स्तर पर नवाचार, आईसीटी शिक्षण, बोर्ड परीक्षा परिणामों में सुधार, बाल संरक्षण व वंचित विद्यार्थियों की पहचान जैसे महत्त्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि महाराज दिलीप सिंह ने बताया कि उनके पितामह स्वर्गीय महाराज मेघ सिंह ने इस विद्यालय के लिए 25.1 बीघा भूमि विद्यालय को दान की थी जिससे आज क्षेत्र का यह प्रमुख शैक्षणिक केंद्र विकसित हो सका है। उन्होंने भावुक अपील करते हुए कहा कि विद्यालय का नाम स्वर्गीय मेघ सिंह जी के नाम पर रखा जाए ताकि शिक्षा के इस मंदिर में उनके योगदान को गरिमा के साथ स्थायी मान्यता मिल सके। महाराज दिलीप सिंह ने यह भी मांग रखी कि विद्यालय परिसर में स्थित दो विशाल खेल मैदानों को विकसित कर एक आधुनिक खेल स्टेडियम की स्थापना की जाए जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिल सके। साथ ही उन्होंने विद्यालय को पी.एम. श्री योजना के अंतर्गत शामिल करने की आवश्यकता जताई ताकि यह विद्यालय स्मार्ट क्लास, अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं, नवाचार केंद्र और डिजिटल संसाधनों से सुसज्जित होकर एक मॉडल स्कूल के रूप में विकसित हो सके। कोटड़ी प्रधान करण सिंह ने बालिका शौचालय के लिये तीन लाख रूपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम में उपस्थित प्रधानाचार्यों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं विचार साझा किए। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नियमित मूल्यांकन, नवाचार, अभिभावक सहभागिता एवं छात्र-हित के विभिन्न पहलुओं पर सकारात्मक सुझाव दिए। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय स्टाफ द्वारा उत्कृष्ट रूप से किया गया। अंत में आभार प्रदर्शन आयोजन समिति द्वारा सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं प्रतिभागियों के प्रति व्यक्त किया गया।

( Connecting with social media platform )
App | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News