
कैलाश वर्मा ने संभाला पीएम श्री दूनी विद्यालय के प्रधानाचार्य का पदभार
|
![]() |
---|
दूनी/टोंक(हरि शंकर माली)। उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य का पद शुक्रवार को महात्मा गांधी विद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्य कैलाश वर्मा ने ग्रहण किया। पीएम श्री प्रभारी सुरेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि पदभार ग्रहण करने आई प्रधानाचार्य कैलाश वर्मा का विद्यालय के स्टाफ ने माला,साफा एवं सोल ओढ़ाकर कर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य वर्मा ने कहा कि मेरी प्राथमिकता छात्र छात्राओं का सर्वांगीण विकास रहेगी। प्रधानाचार्य कैलाश वर्मा हाल ही में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दूनी से अधिशेष हुई थी। प्रधानाचार्य के साथ साथ वह दूनी नगरपालिका क्षेत्र की शिक्षा अधिकारी भी होगी। वर्मा के साथ ही वर्षों से खाली चल रहे विद्यालय के पुस्तकालय अध्यक्ष के पद पर जयपुर से आए तेजकरण अटोलिया ने पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य शांतिलाल शर्मा,सेकंड इंचार्ज सीमा शेर,महावीर प्रसाद बडगूजर,राजेश कुम्हार,संतोष शर्मा, आयुर्वेद अधिकारी हरिप्रसाद भाटी, राकेश तिवारी, प्रवीण जांगिड़ सहित दोनों विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।


Latest News
