
एनएसयूआई ने बीए व बीएससी प्रथम वर्ष में सीटें बढ़ाने को लेकर सौंपा ज्ञापन
![]() |
Admin |
![]() |
---|
निम्बाहेड़ा :-
डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय निम्बाहेड़ा में बीए एवं बीएससी प्रथम वर्ष में सीटों की कमी को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने आज प्राचार्य के माध्यम से उच्च शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार के आयुक्त को ज्ञापन प्रेषित किया। संगठन ने ज्ञापन में अवगत कराया कि वर्तमान में कॉलेज में प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया चल रही है, लेकिन सीटें अत्यंत सीमित होने के कारण सैकड़ों विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। इससे छात्रों में मानसिक तनाव व भविष्य को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। एनएसयूआई ने मांग की है कि छात्रहित को ध्यान में रखते हुए बीए व बीएससी की प्रथम वर्ष की कक्षाओं में शीघ्र सीटों की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि सभी योग्य व इच्छुक विद्यार्थी समय पर प्रवेश प्राप्त कर सकें और उनकी उच्च शिक्षा बाधित न हो।
संगठन ने इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो छात्रहित में आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे। कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि निम्बाहेड़ा क्षेत्र के ग्रामीण व शहरी इलाकों से प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में विद्यार्थी इस महाविद्यालय में प्रवेश के लिए आते हैं, लेकिन संसाधनों और सीटों की संख्या में वृद्धि नहीं होने के कारण उन्हें प्रवेश से वंचित होना पड़ता है। महाविद्यालय की बढ़ती लोकप्रियता और विद्यार्थियों की संख्या के अनुपात में सीटें अपर्याप्त हैं, जिससे विद्यार्थियों को निजी कॉलेजों का रुख करना पड़ता है या शिक्षा बीच में छोड़नी पड़ती है।
इस अवसर पर छात्र प्रतिनिधि भंवर सिंह शक्तावत, नवरतन प्रजापत, राघव लड्ढा, दिनेश गायरी, ब्रिजेश धाकड़, वीरेंद्र कुमावत, बंटी कुमावत, यशराज शर्मा, लक्ष्मी लाल, विमल कुमावत, लक्ष्यराज वर्मा, आयुष, चिनिशा वर्मा, अर्चना अहीर, सीमा कीर, महिमा सुथार, हेमलता लोहार एवं लक्ष्मी मीणा उपस्थित रहे। सभी ने एकमत से कहा कि एनएसयूआई छात्रों की समस्याओं को लेकर लगातार सक्रिय रहा है और आगे भी छात्रहित में संघर्ष करता रहेगा।
Latest News
