विज्ञापन

शाहपुरा रामनगर में कम वोल्टेज से नगरवासी परेशान, एईएन को दी लिखित शिकायत

किशन वैष्णव 20 / May / 2025
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)एक तरफ तो बढ़ती गर्मी,तपती धूप और उमस से आपजनता त्रस्त है दूसरी तरफ काम बोल्टेज से आमजनता दुखी हैं ।शाहपुरा रामनगर में पिछले कई वर्षों से कम वोल्टेज को लेकर सभी वार्डवासी परेशान है।बढ़ती गर्मी के चलते समस्या बढ़ गई है।मंगलवार को डिस्कॉम के शाहपुरा एईएन को नगरवासियों ने लिखित शिकायत दी।शिकायत में बताया की की कम वोल्टेज के कारण गर्मियों में पंखा व कुलर बहुत ही धीमी गति से चलते हैं। जिसके कारण वार्डवासियों में भारी रोष व्याप्त है इस समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो वार्डवासी आंदोलन को मजबुर होंगे रामनगर निवासी पवन बांगड, प्रहलाद तोषनीवाल, रामप्रसाद हेड़ा,ओमप्रकाश जैन, रमेश शर्मा, एडवोकेट जितेन्द्र पाराशर, एडवोकेट धनराज वैष्णव,गौरव मालु, अक्षय जैथलिया, सुमित प्रजापत आदि कई वार्डवासी उपस्थित थे।

( Connecting with social media platform )
App | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News