विज्ञापन

क्रांतिकारी केसरसिंह बारहठ की जन्मभूमि देव खेड़ा को आदर्श गांव घोषित किया

शाहपुरा :- राजेन्द्र खटीक 13 / Aug / 2025
शाहपुरा राजेन्द्र खटीक --:-- शाहपुरा-शाहपुरा जिला उपखंड मुख्यालय के देव खेड़ा गांव जहां क्रांतिकारी केसर सिंह बारहठ की जन्मभूमि है राजस्थान सरकार ने आदर्श गांव में लेते हुए 2 करोड रुपए की राशि स्वीकृत की जानकारी के अनुसार बसंत कुमार वैष्णव ने बताया कि शाहपुरा क्षेत्र की धरती के क्रांतिकारी केसर सिंह बरहठं की जन्मास्थली देव खेड़ा को आदर्श गांव घोषित करते हुए 2 करोड रुपए की राशि स्वीकृत की इस मौके पर ग्राम वासियों ने विधायक लालाराम बेरवा को साफा पहन कर स्वागत किया एवं सरकार का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर राजेंद्र बोहरा, सुरेश, मोनू छिपा, जीवराज गुर्जर, हंसराज जाट, बसंत वैष्णव, जगदीश बेरवा, भेरूलाल गाडरी, मदन खारोल, माधव दास, बरदु जाट, प्रेमराज खारोल, देवकिशन खारोल, जगदीश गाडरी, छोटू गाडरी, रामधन खारोल, धन्ना गाडरी, रामदेव भील, सावरा भील, हरनाथ रेगर आदि मौजूद रहे। ग्राम वासियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए आतिशबाजी करके खुशी का इजहार किया।

( Connecting with social media platform )
App | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News