
नगर पालिका अध्यक्ष ने दिखाई दरियादिली सनातन युवा समिति को दिया मेडिकल किट
![]() |
हरीश पत्रिया |
![]() |
---|
नगर पालिका अध्यक्ष ने दिखाई दरियादिली सनातन युवा समिति को दिया मेडिकल किट
जहाज़पुर (हरीश पत्रिया) नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मीणा ने निरंतर युवा समिति को गौ सेवा में काम करने के बदले ₹15000 का मेडिकल किट अपनी ओर से दिया सनातन युवा समिति जहाजपुर के युवा विगत एक वर्ष से निस्वार्थ भावना से बेसहारा जानवरों और घायल गौ माता का इलाज एक मैसेज पर मौके पर जाकर कर रहे हैं
निस्वार्थ भावना की खबर नगर पालिका अध्यक्ष को पढ़ने को मिली उसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष मीणा ने सभी सनातनी युवा समिति को अपने चेंबर में बुलाकर सनातन युवा समिति को गौ सेवा में लगने वाली दवाइयां मंगवा कर युवा समिति को सुपुर्द की और उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा कि जब भी किसी भी चीज की जरूरत हो तो मुझे बताएं पूरी कोशिश रहेगी गौ सेवा में हर व्यवस्था हमारी ओर से की जाएगी
नगर पालिका अध्यक्ष के साथ नगर पालिका उपाध्यक्ष राजीव काटिया पार्षद बन्नालाल और सनातन युवा समिति के सदस्य मौजूद रहे और सभी सदस्यों ने नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का माला पहनकर अभिनंदन भी किया
Latest News
