
मथुरा में बिजली के खंभे से टकराई तेज रफ्तार बाइक; दो दोस्तों की जिंदा जलकर हुई मौत
![]() |
सुरेश सोनी |
![]() |
---|
मथुरा: एक तेज रफ्तार बाइक बिजली के खंभे से टकरा जाती है, टक्कर होते ही बाइक में आग लग गई और बाइक सवार दो लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई, स्थानीय लोगों की मानें तो बाइक और लोग करीब आधे घंटे तक जलते रहे. बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दोनों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई। घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ लगी रही. यह हादसा मंगलवार सुबह नौझील मांट रोड की है।
जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान लखन (24) पुत्र उदयवीर सिंह और तेजपाल (28) पुुत्र क्षेत्रपाल के तौर पर हुई है. दोनों जहांगीरपुर गांव के रहने वाले थे। लखन ने तीन दिन पहले ही वृंदावन से नई बाइक खरीदी थी. इसी बाइक से दोनों दोस्त मंगलवार तड़के वृंदावन से अपने गांव लौट रहे थे। जिले के नौझील मांट रोड पर इनकी तेज रफ्तार बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था, कि बाइक टकराने के बाद अचानक आग लगी और जलकर दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जले हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बताया जा रहा है, कि बाइक की स्पीड अधिक होने के कारण बिजली के पोल से टकरा गई, तभी अचानक आग लग गई, जिससे दोनों आग की चपेट में आ गए।
थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया मंगलवार सुबह दो युवक तेज रफ्तार बाइक मांट से नौहैझील के लिए जा रहे थे, मोटर साइकिल बिजली के खंभे से टकरा गई और अचानक बाइक में आग लगी। बाइक सवार लखन और तेजपाल दोनों दोस्त थे, मौके पर जलने के कारण दोनों की मौत हो गई, परिजनों को सूचना दे दी गई है. मामले की जांच के लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है।
Latest News
