विज्ञापन

विधायक संदीप जाखड़ ने जिला उपायुक्त से की मुलाकात

पंजाब अबोहर सत्यनारायण शर्मा 06 / Aug / 2025
अबोहर। बीते दिनों अबोहर और बल्लूआना विधानसभा क्षेत्रों के दर्जनों गांवों में भारी वर्षा से हुए नुकसान के मुआवजे के लिए विधायक संदीप जाखड़ ने जिला उपायुक्त अमरप्रीत कौर संधू से मुलाकात कर उन्हें मांगपत्र सौंपा। पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री जाखड़ ने बताया कि आज उनके द्वारा जिला उपायुक्त को दिए गए मांगपत्र में बारिश के कारण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए मकानों के लिए तुरंत मदद, फसलों के नुकसान की विशेष गिरदावरी और मुआवजे देने में बागों को शामिल करने की मांग की गई हैं। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में 75000 एकड़ से अधिक बागवानी होती है इसलिए बागबानों को हुए नुकसान की पूर्ति के लिए उन्हें आवश्य मुआवजा मिलना चाहिए। श्री जाखड़ ने कहा कि समय रहते प्रशासन द्वारा सेम नालों की सफाई नहीं करवाई गई जिस कारण आज यह स्थिति उत्पन्न हुई है। उन्होंने कहा कि सेम नाले की सफाई का पैसा कहां गया इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए, इस बारे में वह चंडीगढ़ मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि स्थानीय अधिकारी यह दावा करते रहे कि अबुल खुराना सेम नाले की सफाई करवा दी गई है लेकिन जुलाई के पहले सप्ताह में किसानों ने मौके पर जा कर जो फोटो लिए उससे साफ पता चलता था कि सेम नालों में दूर दूर तक हरे रंग की काई भरी हुई है, इस लिए इस मामले की जांच करवाना जरूरी है। इस अवसर पर उनके साथ अनेकों गांव वासी मौजूद थे।

( Connecting with social media platform )
App | Facebook   | Youtube
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News